Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी में 10 IPS के तबादले, जालौन-बिजनौर समेत कई SP बदले

ips transffer in up
प्रतिकात्मक फोटो।

आशा सिंह, लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने 10 आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं। जालौन, बिजनौर, इटावा और एटा समेत कई जिलों के एसपी बदले गए हैं।

डा. दुर्गेश बने जालौन के नए एसपी

आईपीएस अभिषेक को बिजनौर का एसपी बनाया गया है। श्याम नारायण सिंह एटा के नए पुलिस अधीक्षक बन गए हैं। आईपीएस नीरज कुमार जादौन को हरदोई और रामसेवक गौतम को शामली का एसपी नियुक्त किया गया है। कई अन्य अधिकारियों के भी तबादले हुए हैं।

10 IPS transferred in UP, many SPs including Jalaun-Bijnor changed

 

ये भी पढ़ें : भाजपा विधायक के बयान से यूपी में सियासी भूचाल, कहा-केंद्र ले यूपी में बड़ा फैसला तभी 2027 में सरकार

ये भी पढ़ें : UP : महिला SDM को धमकी, दबंग की तलाश में पुलिस, अखिलेश यादव ने कही यह बात..