
समरनीति न्यूज, मनोरंजन डेस्क : टीवी सिरियल देवों के देव महादेव में पार्वती का रोल करने वाली एक्ट्रेस सोनारिका इस वक्त अपनी कुछ खास फोटोज को लेकर खासी सुर्खियों में हैं।

इस बार उनकी पतली कमर वाली ढीली जींस में फोटोज को खूब लाइक किया जा रहा है।

इससे भी खास बात यह है कि इन फोटोज पर कमेंट्स करने वाले एक यूजर को सोनारिका ने जबरदस्त ढंग से जवाब दिया है।

ये फोटो और कमेंट्स इंस्टाग्राम पर आया था। इन फोटोज में सोनारिका ट्रोलर्स के निशान पर भी हैं।

वह लाल टाप और ब्लू टार्न जींस पहने हुए दिखाई दे रही हैं। फोटोज बेहद खूबसूरत हैं इसमें दो राय नहीं है।

बस जो जींस उन्होंने पहन रखा है वह उनकी कमर पर ज्यादा ही ढीला आ रहा है।

इस पर एक यूजर ने यहां तक लिखा डाला कि तुम एक दिन सूखकर मर ही जाओगी। इसपर सोनारिका का गुस्सा भी सातवें आसमान पर चढ़ गया। उन्होंने जवाब दिया और लिखा कि तुम तो इतने फूले हुए हो, फटकर मरे नहीं हो अबतक।
ये भी पढ़ें : Actress बिपाशा बसु की नई पिंक शर्ट फोटो ने मचाई धूम
