Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

संभल पहुंचे BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, बोले-कार्रवाई बनेगी मिसाल

cm-willnot-change-in-up-bigstatement-of-bjp-statepresident-bhupendrachaudhary

समरनीति न्यूज, लखनऊ: बीजेपी नेता गुलफाम यादव की हत्या के मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी संभल पहुंचे। वहां पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी। श्री चौधरी ने कहा कि हत्याकांड में शामिल अपराधियों के खिलाफ ऐसी सख्त कार्रवाई होगी जो मिसाल बनेगी। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि गुलफाम यादव हमारे वरिष्ठ सहयोगी थे। उन्होंने संभल और प्रदेश में पार्टी के विस्तार में अहम भूमिका निभाई। आज पूरी पार्टी उनके परिवार और समर्थकों के साथ मजबूती से खड़ी है। सभी की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जाएगा।

यह है पूरी घटना

बताते चलें कि भाजपा वरिष्ठ नेता गुलफाम यादव (66) की तीन लोगों ने संभल के दबथरा हिमंचल गांव में हत्या कर दी गई थी। हत्यारे उनसे मिलने पहुंचे। उस समय गुलफाम यादव अपने घर के पास घेर में मौजूद थे। वहां हत्यारों ने भाजपा नेता से मुलाकात की। बातचीत के साथ पानी भी पिया। फिर उनके पेट में जहर का इंजेक्शन लगाकर भाग गए। इलाज के दौरान बीजेपी नेता की मौत हो गई थी। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फेल गई थी।

संबंधित मुख्य खबर पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: UP: संभल में प्रभावशाली भाजपा नेता की हत्या, पेट में जहर का इंजेक्शन लगाकर भागे हत्यारे-क्षेत्र में शोक की लहर

UP: संभल में प्रभावशाली भाजपा नेता की हत्या, पेट में जहर का इंजेक्शन लगाकर भागे हत्यारे-क्षेत्र में शोक की लहर