आशा सिंह, लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा में बुधवार को अजब नजारा देखने को मिला। प्रयागराज से भाजपा विधायक हर्षवर्धन बाजेपई ने नजूल भूमि विधेयक को लेकर अपनी ही सरकार को घेरा। संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने उन्हें इस पर टोका तो विपक्ष के विधायकों ने बयानबाजी शुरू कर दी।
राजा भैय्या ने भी किया विरोध
बीजेपी विधायक बाजपेई का कहना था कि आजादी के 75 साल से पहले से सौ-सौ साल से लोग रह रहे हैं। पीएम मोदी लोगों को आवास देकर बसाने का काम कर रहे हैं। वहीं आप उनके घर गिरा देंगे। विधायक ने कहा कि लोग नजूल भूमि पर पहले से रहते आ रहे हैं, उसको फ्री होल्ड करना चाहिए।
ये भी पढ़ें : CMYogi के तंज पर शिवपाल का पलटवार, बोले-‘आपको दोनों डिप्टी सीएम देंगे गच्चा..’
इसके बाद कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने कहा कि यह कौन सा विकास है। लाखों लोगों को सड़क पर लाने का प्रयास हो रहा है। कहा कि अगर अंग्रेज फ्री होल्ड कर सकते हैं तो फिर यह जनहितकारी सरकार ऐसा क्यों नहीं कर सकती। इतना ही नहीं कहा कि इलाहाबाद हाईकोर्ट भी नजूल की जमीन पर बना है।
ये भी पढ़ें : UP : बांदा में रफ्तार बनी काल, बाइक सवार दो लोगों की मौत