

समरनीति न्यूज, बांदा: बहन को लेने मध्य प्रदेश के छतरपुर जा रहे युवक की बांदा में हादसे के दौरान मौत हो गई। मृतक हमीरपुर जिले का रहने वाला था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उधर, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर एक मकान में जा घुसी।
बहन के घर छतरपुर जा रहे थे नीरज
जानकारी के अनुसार, हमीरपुर जिले के उमरी गांव के 28 वर्षीय नीरज सोनी बुधवार शाम बाइक से बहन के घर छतरपुर जा रहे थे। रास्ते में बांदा के चंदपुरा गांव के पास तेज रफ्तार बाइक आनियंत्रित होकर सड़क किनारे
ये भी पढ़ें: बांदा में कांग्रेसियों का बड़ा प्रदर्शन: कर्नल सोफिया कुरैशी पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में नारेबाजी
मकान में जा घुसी। इससे नीरज गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों को सूचना दी गई। उनके परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहां उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतक के बड़े भाई पवन का कहना है कि मृतक चार भाइयों में तीसरे नंबर के थे। अभी वह अविवाहित थे।
बांदा में किशोरी से गैंगरेप, बेहोशी की हालत में फेंककर भागे-दो के खिलाफ रिपोर्ट
