Thursday, October 30सही समय पर सच्ची खबर...

Breaking : बांदा में अन्ना जानवर को बचाने में डिवाइडर से टकराया बाइक सवार, रास्ते में तोड़ा दम

Jaunpur Accident News : A fierce collision in a pick-up truck, 6 people died - 5 injured

समरनीति न्यूज, बांदा : हाइवे पर डिवाइडर से बाइक टकराने से एक युवक की मौत हो गई। बताते हैं कि हादसा अन्ना जानवर को बचाने के टक्कर में हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं परिजनों में कोहराम मच गया है। मामला देहात कोतवाली क्षेत्र का है। डाक्टरों ने उन्हें कानपुर रेफर कर दिया। वहां ले जाए जाते समय रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। बताते हैं कि मृतक बांदा से जरूरत का सामान लेकर वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया।

अन्ना जानवर को बचाने में हादसा

बताया जाता है कि निवाइच गांव के पास साजन उर्फ चंद्रपाल (35) पुत्र शिवसागर, शाम को बाइक से घर लौट रहे थे। लामा गांव के पास मवेशी को बचाने में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने उनको अस्पताल पहुंचाया। वहां से चिकित्सकों ने कानपुर रेफर कर दिया। कानपुर ले जाते समय रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतक के भाई रामलखन ने घटना की जानकारी दी। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें : Fackbook Love : घर से नैनिताल घूमने निकला युवक गुझिया लेकर प्रेमिका के गांव पहुंचा, फिर धुनाई के बाद हवालात..पढ़िए पूरी खबर