


समरनीति न्यूज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में एक महिला एसडीएम को जान से मरने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने 15 लाख की रंगदारी मांगी है। मामला बिजनौर जिले का है। महिला एसडीएम रीतू रानी धामपुर में तैनात हैं। एक व्यक्ति ने एसडीएम रीतू के सीयूजी नंबर के व्हाट्सअप पर काॅल करके जान से मारने की धमकी दी। फिर रंगदारी भी मांगी है।
बिजनौर के धामपुर में तैनात हैं एसडीएम रीतू रानी
धमकी देने वाले ने एनआईए अधिकारी तंजील अहमद हत्याकांड का जिक्र करते हुए एसडीएम को धमकी भरे मैसेज भी किए हैं। एसडीएम ने कोतवाली धामपुर में तहरीर दी है। पुलिस ने धमकी देने व फिरौती मांगने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर बदमाश की तलाश शुरू कर दी है। बताते हैं कि धामपुर में एसडीएम रीतू रानी लगभग दो साल से तैनात हैं।
पुलिस नंबर के जरिए धमकाने वाले की तलाश में जुटी
सीओ धामपुर अभय पांडेय का कहना है कि नंबर के आधार पर सर्विलांस टीम और स्थानीय पुलिस जांच में लगी है। पुलिस टीमें बदमाश को पकड़ने के लिए सभी प्रयास कर रही हैं।
ये भी पढ़ें: डब्लू यादव..बिहार से भागा यूपी के हापुड़ में ढेर-मांझी की पार्टी के नेता की हत्या का था आरोप
डब्लू यादव..बिहार से भागा यूपी के हापुड़ में ढेर-मांझी की पार्टी के नेता की हत्या का था आरोप