समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में आज जल जीवन मिशन के अंतर्गत एक बड़ा कार्यक्रम धूमधाम से होने जा रहा है। इसमें जिले के प्रभारी एवं उत्तर प्रदेश सरकार के जलशक्ति विभाग के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और राज्यमंत्री रामकेश निषाद अतिथि रहेंगे। दरअसल, हर घर नल योजना के तहत कल 11 सितंबर बुधवार को बांदा के तिंदवारी विकासखंड के गांव सहूरपुर में ‘जलाभिनंदन’ कार्यक्रम होगा। इसे लेकर बड़े स्तर की तैयारियां की गई हैं।
‘जलाभिनंदन’ कार्यक्रम की व्यापक तैयारियां
यह कार्यक्रम नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग (उत्तर प्रदेश) की ओर से किया जा रहा है। कार्यक्रम के अनुसार सुबह 8 बजे लखनऊ से कार द्वारा चलकर 1 बजे बांदा के सहूरपुर में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। वहां जलाभिनंदन कार्यक्रम में शामिल होंगे।
सहूरपुर गांव में आज पूरा प्रशासनिक अमला
जलशक्ति मंत्री रामकेश निषाद पूरे कार्यक्रम की तैयारियों को खुद देख रहे हैं। कार्यक्रम में राज्यमंत्री दिनेश खटिक भी मौजूद रहेंगे। मंत्रियों का करीब 30 मिनट वहां रुकने का कार्यक्रम है। इसके बाद स्वतंत्र देव सिंह बुंदेलखंड एक्सप्रेस होते हुए चित्रकूट चले जाएंगे। वहां अलग-अलग कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इसके बाद सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे।
ये भी पढ़ें : बांदा : सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, दूसरा घायल