Sunday, October 26सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी से बड़ी खबर: STF ने एनकाउंटर में लारेंस विश्नौई गैंग का शूटर किया ढेर

in UP in Saryu Express Man who brutally assaulted female constable killed in encounter, 3 policemen injured

समरनीति न्यूज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने आज देर रात यूपी में बड़ा एनकाउंटर किया है। हापुड़ में हुए इस एनकाउंटर में लारेंस विश्नौई गैंग का शूटर मारा गया है। यह जानकारी एडीजी लाॅ एंड आर्डर अमिताभ यश ने दी। जानकारी के अनुसार, आज रात यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट और दिल्ली की स्पेशल सेल की संयुक्त टीम की बदमाशों से हापुड़ में मुठभेड़ हो गई। इसमें एक बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। वहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

गाजियाबाद का रहने वाला था शूटर नवीन

बताते हैं कि मृतक बदमाश की पहचान नवीन कुमार पुत्र सेवाराम निवासी लोनी गाजियाबाद के रूप में हुई है। उसके उपर थाना फर्श बाजार दिल्ली में हत्या और मकोका के केस में चल रहे हैं।

दिल्ली और यूपी पुलिस को थी तलाश 

इन मामलों में वह वांछित था। बताते हैं कि वांछित अभियुक्त नवीन इस समय लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सक्रिय सदस्य था। वह शार्प शूटर था और लॉरेंस बिश्नोई के नजदीकी हाशिम बाबा के साथ अपराध किया करता था। इसपर हत्या, हत्या के प्रयास, अपहरण, डकैती और मकोका जैसे 20 मुकदमें दिल्ली और यूपी में दर्ज थे। पुलिस मामले में विधिक कार्रवाई कर रही है।

ये भी पढ़ें: बेशर्मी पार्ट-2: हाइवे पर बीजेपी नेता ने महिला से संबंध ही नहीं बनाए, न्यूड डांस भी…धाकड़ का दूसरा Video Viral, गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: लखनऊ में 6 डॉल्फिन मिलीं, वन विभाग ने रेस्‍क्‍यू कर घाघरा में छोड़ा