Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

महाकुंभ: बांदा पुलिस मुस्तैदी से करा रही ट्रैफिक डायवर्जन, भारी वाहनों को बाहर से बाहर..

Banda Police's traffic diversion becomes stricter due to Mahakumbh jam

समरनीति न्यूज, बांदा: महाकुंभ को लेकर प्रयागराज, अयोध्या और चित्रकूट में जाम की समस्या बनी हुई है। ऐसे में बांदा पुलिस इसे लेकर पूरी तरह अलर्ट है। इतना ही नहीं एसपी अंकुर अग्रवाल के निर्देशों पर यातायात पुलिस भारी वाहनों के ट्रैफिक डायवर्जन पर सख्ती से काम कर रही है।

Banda Police's traffic diversion becomes stricter due to Mahakumbh jam

प्रमुख बाईपास चौराहों पर यातायात पुलिस

यातायात प्रभारी अनूप दुबे के नेतृत्व में पुलिस के जवान शहर के तीनों प्रमुख बाइपास चौराहों पर तैनात हैं। जवान डायवर्जन का सख्ती से पालन करा रहे हैं।

Banda Police's traffic diversion becomes stricter due to Mahakumbh jam

खनिज और दूसरे भारी वाहनों को मवई बाईपास, अतर्रा चुंगी चौकी बाईपास और तिंदवारी बाईपास से बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के लिए डाईवर्ट करते हुए निकाल रहे हैं। ताकि चित्रकूट होकर प्रयागराज जाने वाले मार्ग पर

Banda Police's traffic diversion becomes stricter due to Mahakumbh jam

किसी तरह के जाम की समस्या न हो। यातायात प्रभारी श्री दुबे ने बताया कि महाकुंभ को लेकर चित्रकूट से लेकर प्रयागराज तक कुछ जगहों पर जाम की समस्या के चलते बाहरी वाहनों को बाहर से बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से डायवर्ट किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: UP: ‘जेलर ने 3 लड़कियों की जिंदगी की बर्बाद, मेरी भी…’, युवती ने लगाए गंभीर आरोप

ये भी पढ़ें: बांदा में ट्रेन के आगे कूदे प्रेमी युगल, दोनों के उड़े चीथड़े-परिवारों में कोहराम