Monday, December 8सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा: महिला को शराब पिलाकर होटल ले पहुंचा..इशारों को समझ संचालक ने बुलाई पुलिस-गिरफ्तार

In Banda youth who was molesting girl

समरनीति न्यूज, बांदा: घर छोड़ने के बहाने युवक ने परिचित महिला को जबरन गाड़ी में बैठा लिया। इधर-उधर घुमाया और फिर शराब पिलाई। नशे की हालत में लेकर होटल पहुंचा। वहां महिला से दुष्कर्म का प्रयास किया। मगर कमरा बुक करते समय महिला के इशारों को समझ होटल संचालक ने पुलिस बुला ली। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर महिला को मुक्त कराया। घटनाक्रम कोतवाली अतर्रा कस्बे में स्टेशन रोड का है।

यह है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, युवक के कब्जे से मुक्त महिला ने पुलिस को बताया कि वह गिरवां क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। 23 वर्षीय इस महिला का कहना है कि वह 3 दिसंबर की सुबह अपने पति से मिलने बांदा जेल जा रही थी।

महोखर का है आरोपी युवक रामलखन तिवारी

रास्ते में उसे कोतवाली देहात के महोखर गांव का रहने वाला परिचित युवक रामलखन तिवारी मिल गया। उसने साथ चलने की बात कहकर गाड़ी में बैठा लिया। पति से मिलने के बाद जेल से लौटेते समय आरोपी उसे दोबारा अपनी गाड़ी में बैठा लिया।

ये भी पढ़ें: बांदा: कानपुर की कार बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर ट्रक से टकराई 4 घायल-बाइकों की टक्कर में युवक की मौत

इसके बाद अलग-अलग जगहों पर घुमाता रहा। एक जगह रास्ते में उसने शराब पी और जबरन महिला को भी पिलाई। महिला का आरोप है कि नशे में युवक ने उससे छेड़छाड़ शुरू कर दी। विरोध करने पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए पिटाई करने लगा।

होटल मालिक की समझदारी आई काम

शाम को आरोपी उसे लेकर अतर्रा रेलवे स्टेशन रोड स्थित एक होटल में पहुंचा। वहां कमरा बुक करते समय महिला ने होटल संचालक से इशारा कर मदद की मांगी। होटल मालिक को संदेह हुआ तो उसने तुरंत पुलिस को काॅल किया।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को मुक्त कराकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उधर, अतर्रा कोतवाली प्रभारी ऋषिदेव सिंह का कहना है कि आरोपी रामलखन तिवारी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा लिखा गया है। इसकी जांच सीओ प्रवीण कुमार कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: यूपी में 6 दिसंबर को लेकर हाई अलर्ट, अयोध्या-मथुरा समेत प्रदेशभर में पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

बीजेपी नेता प्रवीण सिंह बोले, ”राष्ट्रपति पुतिन की यात्रा भारत-रूस संबंधों की निरंतरता का एक सजीव अध्याय”

बांदा में एक-दूसरे के हुए 751 जोड़े, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाद कार्यक्रम का आयोजन

बांदा: कानपुर की कार बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर ट्रक से टकराई 4 घायल-बाइकों की टक्कर में युवक की मौत

बांदा DM ने बैठाई जांच-नगर पालिका के EO-अध्यक्ष के खास बाबू पर यह हैं गंभीर आरोप..

बांदा शहर में व्यापारी ने खुद को गोली से उड़ाया-वजह तलाशने में जुटी पुलिस

यूपी में 6 दिसंबर को लेकर हाई अलर्ट, अयोध्या-मथुरा समेत प्रदेशभर में पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा