Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा की महिला की हरियाणा में संदिग्ध हालात में मौत-हत्या का आरोप

Banda: Woman dies under suspicious circumstances in Haryana

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा की रहने वाली विवाहिता की हरियाणा में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके पक्ष के लोगों ने हत्या का आरोप लगाया है। शव बांदा आने पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। घटना हरियाणा की है, मगर महिला नरैनी की रहने वाली है।जानकारी के अनुसार, नरैनी कोतवाली क्षेत्र के रगौली के मजरा सिद्वपुर के राकेश पत्नी दीप्ति (23) के साथ हरियाणा में रहते थे।

यह है पूरा मामला

साथ में पत्नी के भाई संदीप भी रहते थे। बताते हैं कि गुरुवार रात हरियाणा के बल्लभगढ़ में घर की छत पर से दीप्ति संदिग्ध परिस्थितियों में गिर पड़ी। इससे उनकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें: मौसम अपडेट: यूपी में इन जिलों में भारी बारिश के आसार, लखनऊ-सीतापुर-बांदा शामिल..

परिजनों का आरोप है कि घटना के समय विवाहिता के भाई ड्यूटी पर गए थे। वहीं पति शराब पीकर घर पहुंचा था। इसे लेकर पत्नी से विवाद हुआ। पत्नी की पिटाई भी पति ने की थी। आरोप है कि इसके बाद छत से उसे नीचे फेंककर मार डाला। मृतका के ताऊ देवराज निवासी पथरहापुरवा कुल्लू खेड़ा बदौसा ने यह पूरे आरोप लगाए हैं। उधर, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम कराया गया है।

ये भी पढ़ें: बांदा SP पलाश बंसल की नई पहल, CO पीयूष पांडे संभालेंगे अतर्रा थाने की बागडोर  

यूपी: बांदा में UPCIDA का बड़ा खेल-3 बड़े उद्यमियों को बिना सार्वजनिक सूचना आवंटित किए करोड़ों के प्लॉट-आयुक्त का एक्शन

बांदा-चित्रकूट: मां-बेटी में कहासुनी, पिता ने डांटा तो एक ने उठाया खौफनाक कदम..

बांदा स्टेडियम के ट्रेनीज खिलाड़ी द्विज राज का लखनऊ स्पोर्ट्स कालेज में चयन

उन्नयन गोष्ठी: बांदा में उद्यान मंत्री ने किया किसानों को सम्मानित

बांदा: बुंदेलखंड किसान यूनियन ने MSP और बुंदेलखंड राज्य की मांग उठाई-प्रदर्शन

बांदा: बिजली विभाग की धीमी रफ्तार जनता पर भारी, जेलरोड-स्वराज कालोनी में अंधाधुंध कटौती