Friday, November 21सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा: वर्षों से बैंक खाते में फंसे पैसे वापस लें..21 को लगेगा सहायता कैंप

Banda: Withdraw money stuck in accounts for years help camp to be held on 21st

समरनीति न्यूज, बांदा: अगर आपका पैसा वर्षों से बैंक खाते में जमा हैं और कागजी खानापूर्ति के चलते नहीं निकल पा रहे हैं, तो अब आसानी से वापस मिलेंगे। जी हां, आरबीआई के निर्देशों पर देशभर में ‘आपकी पूंजी आपका अधिकार’ कैंप लगाए जा रहे हैं। ऐसा ही एक कैंप बांदा में 21 नवंबर को लगने वाला है।

कलेक्ट्रेट में लगेगा सहायता कैंप

यह कैंप कलेक्ट्रेट परिसर में लगेगा। यह जानकारी एलडीएम रवि शंकर ने दी। बताया कि आरबीआई के निर्देशों पर अक्टूबर 2025 से दिसंबर 2025 तक देशभर में ‘आपकी पूंजी आपका अधिकार’ अभियान चल रहा है।

ये भी पढ़ें: UP: गैंग चला रहा था बैंक मैनेजर, क्लास-1 अधिकारी समेत गिरोह के 9 सदस्य गिरफ्तार

इसी क्रम में सहायता शिविर का आयोजन 21 नवंबर को बांदा कलेक्ट्रेट में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले में विभिन्न बैंकों में 115420 खातों में कुल 38.63 करोड़ की धनराशि लावारिस पड़ी है। संबंधित खाताधारक अपने केवाईसी कराकर पुनः प्राप्त कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: UP: गैंग चला रहा था बैंक मैनेजर, क्लास-1 अधिकारी समेत गिरोह के 9 सदस्य गिरफ्तार

UP: गैंग चला रहा था बैंक मैनेजर, क्लास-1 अधिकारी समेत गिरोह के 9 सदस्य गिरफ्तार

दर्दनाक: बांदा-फतेहपुर मार्ग पर रोडवेज बस और कार की टक्कर, युवक की मौत-तीन घायल

दुखद: बांदा में छात्र की तालाब में डूबकर मौत, परिवार में मचा कोहराम

बांदा में अलग तरह का परंपरागत रैंप वाॅक-प्रतिभागियों का सम्मान  

Kanpur: बंद कमरे में चार युवकों के शव मिले..दम घुटने से मौत की आशंका

Good News: यूपी के सरकारी स्कूलों में अब 10 दिन बिना बैग स्कूल जाएंगे बच्चे