Thursday, January 29सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा: खून से UGC अध्यक्ष को लिखा पत्र-छात्र नेताओं ने विरोध में सौंपा ज्ञापन भी

Banda Students wrote letter protest new UGC rule

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा के पं जेएन कालेज के छात्र नेताओं ने UGC के नए कानून का विरोध किया है। खून से यूजीसी अध्यक्ष को पत्र लिखकर इसपर आपत्ति दर्ज कराई है। साथ ही महाविद्यालय के प्राचार्य को ज्ञापन भी सौंपा है।

छात्रों ने कहा, नया यूजीसी बिल बांटने वाला

छात्र नेता नीतीश निगम का कहना है कि उन्होंने यूजीसी अध्यक्ष को खून से पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने हाल में पारित यूजीसी बिल पर अपनी आपत्ति व्यक्त की है। छात्र नेताओं के अनुसार, नया नियम शिक्षा के मंदिर में छात्र-छात्राओं को बांटने वाला है।

ये भी पढ़ें: 15 Photos में देखें! बांदा पुलिस लाइन्स में गणतंत्र दिवस की भव्य परेड का आकर्षण..

छात्र नेता लव सिन्हा ने कहा कि यदि कानून इसी तरह लागू रहा तो शिक्षा के मंदिर में दुरुपयोग होगा। आशंका व्यक्त की है कि इससे भेदभाव भी बढ़ सकता है। इस मौके पर छात्रनेता गोविंद तिवारी, अजय गौतम, नन्ना तिवारी, आशीष पांडेय, दिव्यांश त्रिवेदी, विकास सिंह, शिवा शुक्ला, दिव्यांशु मिश्र आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: बांदा में सगे भाई-बहन ने जहर खाकर दी जान-यह वजह.. 

15 Photos में देखें! बांदा पुलिस लाइन्स में गणतंत्र दिवस की भव्य परेड का आकर्षण..

गजब! बांदा में महिला डाॅक्टर का VideoViral.. ऑपरेशन थिएटर में बनाई रील-दर्द से कराहती मरीज..

बड़ी खबर: बांदा में सगे भाई-बहन ने जहर खाकर दी जान-यह वजह..

चित्रकूट-बांदा: बरगढ़ पहुंचे कांग्रेस नेताओं ने आयुष के परिवार को बंधाया ढांढस