Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा: स्टेडियम स्वराज ने डीएबी कालेज टीम को 7 विकेट से हराया

Banda: Stadium Swaraj defeated DAB College team by 7 wickets

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा के सरदार बल्लभ भाई पटेल स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित जिलास्तरीय जूनियर क्रिकेट बालक प्रतियोगिता का मैच हुआ। प्रतियोगिता के दूसरे दिन मैच का उद्घाटन जिला क्रिकेट संघ के सचिव वासिफ जमा ने किया। इससे पहले उन्होंने सभी खिलाड़ियों से मिलते हुए उनका परिचय भी प्राप्त किया।

10 ओवर में पूरी टीम को समेटा

इस अवसर पर स्टेडियम के मनोज मिश्रा, क्रिकेट कोच शिव प्रताप सिंह, धनंज्य करवरिया, रामदेव, भवेश शर्मा आदि मौजूद रहे। मैच के दौरान डीएबी कालेज टीम ने ट्रास जीतकर पहले बल्लेबाजी कर 20 ओवरों में 98 रन का स्कोर खड़ा किया।

Banda: Stadium Swaraj defeated DAB College team by 7 wickets

जबाव में स्टेडियम स्वराज ने 10 ओवर में 99 रन बनाकर 7 विकेट से जीत दर्ज कराई। स्वराज के बल्लेबाज अनुराज सोनकर ने 43 रन, केशव और रौनक ने 13-13 रन बनाए। अब तीसरे दिन का मैच स्टेडियम ट्रेनिज और हीरा माडल स्कूल के बीच होगा।

ये भी पढ़ें: बांदा में स्टेडियम ट्रेनिज टीम ने खानकाह को 32 रनों से हराया

बांदा में स्टेडियम ट्रेनिज टीम ने खानकाह को 32 रनों से हराया