
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा स्पोर्ट्स स्टेडियम में बाॅस्केटबाल, सीनियर महिला एथलेटिक्स एवं बैडमिंटन, सब जूनियर बालक फुटबाॅल और सीनियर पुरुष हाॅकी का चयन/ट्रायल 22 अगस्त को होगा। यह जानकारी जिला उप क्रीड़ाधिकारी कल्पना कमल ने दी। उन्होंने बताया कि इसमें चयनित खिलाड़ियों का चित्रकूट स्पोर्ट्स स्टेडियम में मंडलस्तरीय चयन होगा। मंडल स्तरीय चयन/ट्रायल्स के लिए खिलाड़ियों को चित्रकूट जाना होगा। इसके बाद मंडल स्तर पर चयन होगा।
सूची में पढ़ें, किस दिन कौन सा चयन/ट्रायल्स
ये भी पढ़ें: बांदा स्पोर्ट्स स्टेडियम: टूटी-फूटी पिच पर प्रैक्टिस को मजबूर क्रिकेट खिलाड़ी
ये भी पढ़ें: बांदा: बुंदेलखंड किसान यूनियन ने MSP और बुंदेलखंड राज्य की मांग उठाई-प्रदर्शन
बांदा स्पोर्ट्स स्टेडियम: टूटी-फूटी पिच पर प्रैक्टिस को मजबूर क्रिकेट खिलाड़ी