Monday, October 27सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा: बिजली विभाग की धीमी रफ्तार जनता पर भारी, जेलरोड-स्वराज कालोनी में अंधाधुंध कटौती

Banda's special news: 3 days electricity will remain closed in these areas of city for 6 hours
प्रतिकात्मक फोटो।

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में बिजली विभाग की सुस्त रफ्तार से आम जनता के लिए परेशानी बन गई है। बीते 3-4 दिनों से लगातार जेल रोड पर पोल शिफ्टिंग के नाम पर अंधाधुंध कटौती हो रही है। लोगों का कहना है कि बिजली कर्मचारी धीमी रफ्तार से काम कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि विभाग की ओर से दी गई सूचना के अनुसार 10:30 से 4:30 तक कटौती होनी है।

सही जानकारी नहीं देते विभाग के लोग

मगर शुक्रवार को सुबह साढ़े 9 बजे बिजली कटी और फिर शाम 6 बजे चालू हुई। बाकी दो दिन भी यही हाल रहा। सप्लाई देर शाम तक चालू नहीं होती। इससे स्वराज कालोनी, क्योटरा और आसपास के क्षेत्रों के हजारों परिवार परेशान हैं।

ये भी पढ़ें: बांदा-चित्रकूट: मां-बेटी में कहासुनी, पिता ने डांटा तो एक ने उठाया खौफनाक कदम..

बिजली संकट के साथ-साथ पेयजल समस्या भी हो जाती है। लोगों का कहना है कि पोल शिफ्टिंग का काम बिजली विभाग के लोग बेहद धीमी रफ्तार से कर रहे हैं। यह काम दो दिन में हो जाना चाहिए। मगर इसे चार-चार दिन लटकाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: मौसम अपडेट: यूपी में इन जिलों में भारी बारिश के आसार, लखनऊ-सीतापुर-बांदा शामिल..

मौसम अपडेट: यूपी में इन जिलों में भारी बारिश के आसार, लखनऊ-सीतापुर-बांदा शामिल..