समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा शहर में कोतवाली पुलिस की लापरवाही के चलते टप्पेबाजी और चोरियों की घटनाएं बढ़ रही हैं। शहर में एक के बाद एक घटनाएं सामने आ रही हैं। अब एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। दो बाइक सवार अपराधियों ने सेल टैक्स के रिटायर अधिकारी को रोका। फिर कहा कि हम पुलिस हैं और अभी-अभी शहर में लूट हुई है, चेकिंग कर रहे हैं। इसके बाद उनसे कहा कि अंगूठी और चेन उतारकर रख लो, नहीं तो लूट सकती हैं।
शहर में लगातार बढ़ रहीं चोरी-टप्पेबाजी की घटनाएं
सादे कपड़ों में पुलिस समझ अपराधियों की मंशा को बुजुर्ग रिटायर अधिकारी भांप नहीं पाए। फिर उनकी अंगूठी और चेन लेकर दोनों टप्पेबाज फरार हो गए। यह पूरी घटना बांदा के कालूकुआं चौराहे के पास अति व्यस्तम क्षेत्र कालूकुआं-बिजलीखेड़ा रोड पर हुई। घटना कोतवाली पुलिस की सक्रियता की पोल खोलकर रख दी है।
बुजुर्ग रिटायर अधिकारी ने समझा सादे कपड़ों में पुलिस
बताया जाता है कि शहर कोतवाली क्षेत्र के मर्दननाका के रहने वाले छोटेलाल सेल टैक्स से रिटायर अधिकारी हैं। शनिवार को स्कूटी से बिजलीखेड़ा में रहने वाले अपने छोटे बेटे से मिलने उसके घर जा रहे थे। कालूकुंआ होते हुए बिजलीखेड़ा रोड पर पहुंचे तो सामने से एक बाइक पर सवार दो लोगों ने उन्हें रोक लिया।
ये भी पढ़ें : बांदा में मटौंध समेत 5 थानों के प्रभारी हटे, एक दूसरे जिले में स्थानांतरित
खुद को सादे कपड़ों में पुलिस बताते हुए कहा कि अभी-अभी शहर में लूट की वारदात हो गई है। इसके बाद उन्हें रौब में लेते हुए पूछताछ की ड्रामा किया। फिर कहा कि गले में पहनी चेन और हाथ की अंगूठी निकालकर रख लो। आजकल लूट की बहुत सी घटनाएं हो रही हैं। रिटायर अधिकारी के चेन-अंगूठी निकालते ही दूसरा शातिर उनका नाम और पता लिखने लगा।
पुलिस बोली, मामले की जांच कर कर रहे कार्रवाई
झांसे में लेकर उनके हाथ से चेन और अंगूठी ले ली। फिर पलक झपकते ही दोनों चीजें नकली ज्वैलरी से बदल दी। पीड़ित डुप्लीकेट चेन और अंगूठी स्कूटी की डिग्गी में रखकर घर पहुंचे। वहां खुद से टप्पेबाजी का एहसास हुआ तो गहने निकाले। दोनों नकली मिले। पूरी घटना सीसीटीवी फुटैज में कैद हो गई है। उधर, शहर कोतवाली प्रभारी पंकज सिंह का कहना है कि तहरीर मिल गई है। जांच की जा रही है।
बांदा : जलशक्ति मंत्री रामकेश निषाद ने गणेश महोत्सव का किया शुभारंभ, जयकारों से गूंजा पंडाल
ये भी पढ़ें : बांदा : जलशक्ति मंत्री रामकेश निषाद ने गणेश महोत्सव का किया शुभारंभ, जयकारों से गूंजा पंडाल