Thursday, December 11सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा : प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से बना रपटा पहली बारिश में धराशाई

Banda : Rapta built under Pradhan Mantri Gramin Sadak Yojana

समरनीति न्यूज, बांदा : प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत बीते वर्ष बांदा में बना एक रपटा इस साल की पहली बारिश में ही धराशाई हो गया। इससे क्षेत्र के करीब दर्जनभर गांवों के मजरों का आवागमन बाधित हो रहा है। रपटे का टूटना विकास कार्यों की गुणवत्ता पर सवाल उठा रहा है। सपा नेताओं ने डीएम नगेंद्र प्रताप को ज्ञापन देकर इसे दोबारा बनवाने की मांग की है।

सपा नेताओं ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

सपा जिलाध्यक्ष मधुसूदन कुशवाहा ने बताया कि डीएम को ज्ञापन दिया है। कहा है कि जसपुरा-गौरिकला-अमारा-बरेहटा से सेमरन डेरा तक पीएम सड़क योजना के तहत 2023-24 में संपर्क मार्ग बना था। इसमें ग्राम बरहेटा और ग्राम शिवरामपुर के बीच धोवर नाले पर रपटा भी बनाया गया था। अब पहली बारिश में ही यह रपटा टूटा पड़ा है।

ये भी पढ़ें : बांदा : काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह में मंत्री रामकेश निषाद ने किया शहीदों को नमन

इस कारण शिवरामपुर, डिप्पा डेरा, हजारी डेरा, बंजारी डेरा, नया डेरा, सेमरान डेरा, छनिहान डेरा, शिवपाल डेरा, गणेश नगर समेत दर्जनभर से ज्यादा गांवों के लोग परेशान हैं। आवागमन बाधित है। सपा नेताओं ने डीएम से धोवर नाले का रपटा और उसके दोनों तरफ बरसात में बही सड़क को जल्द से जल्द बनवाने की मांग की है।

ये भी पढ़ें : सीएम योगी बोले, बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार, लेकिन सबके मुंह सिले..