Friday, October 31सही समय पर सच्ची खबर...

Banda: राजेश प्रबंधक और अध्यक्ष बने कमलेश प्रसाद

Banda: Rajesh became manager and Kamlesh Prasad became president

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा के बबेरू स्थित जेपी शर्मा इंटर कॉलेज प्रबंध समिति का गुरुवार को चुनाव संपन्न हुआ। प्रबंधक पद पर राजेश अग्रहरि और अध्यक्ष पद पर कमलेश प्रसाद गुप्ता विजयी रहे। अध्यक्ष पद पर कमलेश गुप्ता 83 वोट पाकर विजयी हुए। इसी तरह कोषाध्यक्ष पद में भोला शंकर गुप्ता, उप प्रबंधक राजा सिंह परमार, उपाध्यक्ष डॉ. रामप्रकाश मिश्रा विजयी चुने गए।

ये बने कार्यकारिणी सदस्य

कार्यकारिणी सदस्यों में संतराम गुप्ता, माता प्रसाद शिवहरे, हिमांशु त्रिपाठी, शिवभोला गुप्ता, शिवआसरे गुप्ता, संतोष अग्रवाल और रामलाल गुप्ता

ये भी पढ़ें: यूपी: बीजेपी नेता के होटल में सेक्स रैकेट, 7 युवतियां-4 पुरुष गंदा काम करते पकड़े गए-आपत्तिजनक चीजें..

चुनाव जीते हैं। चुनाव अधिकारी मेजर मिथिलेश पांडेय, पर्यवेक्षक धर्मराज व सहायक चुनाव अधिकारी धनराज रहे। विजेताओं को प्रमाण पत्र दिए गए हैं।

बांदा में प्रदर्शनी के झूले में करंट उतरा-किशोरी और आपरेटर की तबीयत बिगड़ी