Wednesday, December 24सही समय पर सच्ची खबर...

दुखद: बांदा में कोहरे में संपर्कक्रांति एक्सप्रेस की चपेट में आकर रेलकर्मी की मौत-युवक की हादसे में..

Banda: Railway gateman killed after being hit by train bike rider also dies in accident

समरनीति न्यूज, बांदा: कोहरे के कारण पूरे प्रदेश में जनजीवन अस्तव्यस्त है। बांदा में एक रेलकर्मी की कोहरे के चलते ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। बांदा जिले में अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। बिहार के रहने वाले एक गेटमैन की कोहरे के चलते संपर्कक्रांति एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। वहीं एक बाइक सवार युवक की ऑटो की टक्कर से जान चली गई।

बिहार के रहने वाले थे रेलवे कर्मी नागेंद्र

जानकारी के अनुसार, बिहार के जहानाबाद जिले के शैदपुर घोसी के रहने वाले नागेंद्र कुमार (30) रेलवे में गेटमैन थे। वह परिवार के साथ अतर्रा में रहते थे। लगभग ढाई साल पहले उनकी नौकरी लगी थी। 8 महीने पहले ही उनकी शादी हुई थी।

आज सुबह कोहरे के चलते हुआ हादसा

Banda Railway station

बताया जाता है कि अतर्रा के सेमरिया मिर्दहा के पास रेलवे गेट नंबर-471 पर तैनात थे। आज सोमवार सुबह लगभग 10 बजे रेलवे पटरी में लाल झंडी लगा रहे थे। तभी दिल्ली से मानिकपुर जा रही संपर्कक्रांति एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए।

ये भी पढ़ें: Breaking: बांदा में जीजा-साली की सड़क हादसे में मौत-पुलिस ने..

ट्रेन का धक्का लगते ही वह छिटककर दूर गिरे। बेहद गंभीर रूप से घायल हो गए। चाबीमैन ने देखा तो रेलवे अधिकारियो को सूचना दी। उन्हें अतर्रा स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने देखने के बाद मृत घोषित कर दिया।

ऑटो की टक्कर से बाइक सवार की मौत

accident news
प्रतिकात्मक फोटो।

उधर, एक अन्य हादसे में ऑटो की टक्कर से बाइक सवार युवक की जान चली गई। घटना कमासिन थाना क्षेत्र में हुई है। बताते हैं कि कमासिन के सिकरी गांव के प्रियांशू (20) पुत्र कपूरचंद रविवार शाम बाइक से जा रहे थे।

कानपुर ले जाते समय रास्ते में तोड़ा दम

मुसीवा गांव की पुलिया के पास सामने से आ रहे ऑटो ने टक्कर मार दी। परिवार के लोग अस्पताल ले गए। वहां से कानपुर रेफर कर दिया गया। वहां ले जाते समय रास्ते में उनकी सांसें थम गईं। मृतक के चचेरे भाई अंशू का कहना है कि वह बिजली मिस्त्री थे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने दोनों ही मामलों में शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

ये भी पढ़ें: बांदा शहर कोतवाली में ट्रक छुड़वाने फर्जी आर्डर लेकर पहुंचे दो गिरफ्तार, बाराबंकी-अमेठी से जुड़े तार 

Breaking: बांदा में जीजा-साली की सड़क हादसे में मौत-पुलिस ने..

बांदा शहर कोतवाली में ट्रक छुड़वाने फर्जी आर्डर लेकर पहुंचे दो गिरफ्तार, बाराबंकी-अमेठी से जुड़े तार

बांदा: ADG बोले-जागरूकता ही Cyber Crime से बचाव का उपाए, एक्सपर्ट ने बताए ये 4 कारण..

खबर का असर..बांदा में स्कूलों का समय बदला-शीतलहर के बीच DM के निर्देशों पर BSA के आदेश..

UP: चर्चा में चमचों के कारनामे.. बांदा में नेताओं के चमचे भी बदल रहे पाला

Banda: मंगेतर ने युवती से घर में घुसकर किया रेप! जांच में जुटी पुलिस