Sunday, October 26सही समय पर सच्ची खबर...

UP: “तुम यादव हो पढ़कर क्या करोगे…भैंस चराओ”…मामले में पुलिस जांच में यह बात आई सामने..

UP: "You are Yadav, what will you do after studying...graze buffaloes"

समरनीति न्यूज, बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सरकारी स्कूल में एक प्रिंसिपल ने कक्षा-7 के छात्र को बेरहमी से पीटते हुए जातिगत टिप्पणी की। छात्र ने बताया कि प्रिंसिपल ने उसे पीटते हुए कहा कि ‘तुम यादव हो, पढ़कर क्या करोंगे, जाकर भैंस चराओ।’ दरअसल, प्रिंसिपल पढ़ाने नहीं आए तो बच्चे ने स्कूल की मैडम को पढ़ने के लिए बुला लिया। बताते हैं कि इसी बात को लेकर प्रिंसिपल भड़क गए।

पुलिस बोली-प्रिंसिपल और शिक्षिका के बीच विवाद में मोहरे बन रहे बच्चे

उधर, बांदा के एएसपी शिवराज का कहना है कि मामले प्रिंसिपल और शिक्षकों के बीच चली आ रही पुरानी तनातनी का है, जिसमें बच्चों को माध्यम बनाया जाता है। पुलिस ने आरोपों को झूठा करार दिया है।

देहात कोतवाली क्षेत्र के लुकतरा गांव से जुड़ा मामला सुर्खियों में छाया

जानकारी के अनुसार, देहात कोतवाली क्षेत्र में लुकतरा गांव में एक पीड़ित परिवार का कहना है कि उनका बेटा गांव के जूनियर हाई स्कूल में कक्षा-7 में पढ़ता है। बीते दिनों स्कूल के प्रिंसिपल ने उनके बेटे को डंडे से पीटा। साथ ही जातिसूचक शब्द भी किए।

ASP बोले, जांच में आरोप मिले झूठे- फिर भी बाल संरक्षण अधिकारी को..

छात्र के परिजनों ने पुलिस से शिकायत करते हुए आरोप लगाए हैं कि उनके बेटे ने पढ़ने के लिए एक महिला शिक्षिका को बुला लिया। इस कारण प्रिंसिपल ने छात्र को डंडे से पीटा और कहा कि ‘तुम यादव हो, पढ़कर क्या करोगे, जाओ जाकर बैंस चराओ’, मवेशियों को घास खिलाओ-खेती किसानी करो, ज्यादा फायदा होगा।’ पीड़ित परिवार ने पुलिस से शिकायत कर मामले में कार्रवाई की मांग की है।

ये भी पढ़ें: Happy_Diwali: बांदा स्टेडियम में क्रिकेट ट्रेनीज ने रंगोली बनाकर और दीप जलाकर मनाई दीवाली

उधर, बांदा के अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज का कहना है कि मामले की जांच की गई है। स्कूल में प्रिंसिपल और अनुदेशिका (महिला शिक्षिका) के बीच लगभग बीते दो साल से विवाद चल रहा है। इसी का असर बच्चों पर भी पड़ रहा है। दोनों बच्चों को अपने-अपने हिसाब से इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस जांच और बच्चे के परिजनों से बातचीत के आधार पर आरोप सही नहीं पाए गए। छोटी-छोटी बातों को बड़ा बनाकर पेश कर रहे हैं। कहाकि संबंधित विभाग को विधिक कार्रवाई के लिए सूचित किया गया है। वहीं जिला बाल संरक्षण अधिकारी भी प्रकरण की जांच में जुट गए हैं।

ये भी पढ़ें: बना वर्ल्ड रिकार्ड: प्रभु श्रीराम की नगरी लाखों दीपों से जगमगाई, सीएम योगी ने भी जलाया दीप 

Happy_Diwali: बांदा स्टेडियम में क्रिकेट ट्रेनीज ने रंगोली बनाकर और दीप जलाकर मनाई दीवाली

स्वास्थ्य मंत्री कृप्या ध्यान दें! बांदा मांगे दिल का डाॅक्टर, लाखों की आबादी-मेडिकल कालेज भी, मगर कार्डियोलाॅजिस्ट नहीं

बांदा में राज्यपाल ने कृषि विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं को बांटे पदक

बांदा में दर्दनाक हादसा, कांस्टेबल की मौत से परिवार में कोहराम

बाइक की हो रही थी डिमांड: बांदा में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटकती मिली मीरा

बांदा रोडवेज पर हंगामा, आरएम पर मारपीट की तहरीर-MP रोडवेज के चालक-परिचालक के आरोप