Sunday, September 14सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में रेप आरोपी आशीष अग्रवाल ने भी कोर्ट में किया समर्पण, पुलिस की फिर किरकिरी

Banda police fails again, rape accused Ashish Agarwal also surrenders in court

समरनीति न्यूज, बांदा: तीन युवतियों से दुष्कर्म के हाई प्रोफाइल संगीन मामले में बांदा पुलिस की फिर किरकिरी हुई है। इस मामले में एक और मुख्य आरोपी हीरो एजेंसी के मालिक आशीष अग्रवाल ने भी आज कोर्ट में समर्पण कर दिया। वहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है।  विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी कोर्ट के शासकीय अधिवक्ता विमल सिंह ने इसकी जानकारी दी।

एक और आरोपी ने भी किया था सरेंडर

इससे पहले मंगलवार को दूसरे मुख्य आरोपी गुटखा कारोबारी स्वतंत्र साहू ने पुलिस को चकमा देकर कोर्ट में सरेंडर किया था। मामले में एक आरोपी सिंचाई विभाग के ठेकेदार लोकेंद्र सिंह चंदेल को ही पुलिस पकड़ पाई।

Banda police fails again, rape accused Ashish Agarwal also surrenders in court

हालांकि, तीनों आरोपियों को पीड़ित युवतियों से मिलाने वाले दलाल नवीन विश्वकर्मा को भी मामले में जेल भेजा जा चुका है। मगर आरोपी आशीष अग्रवाल और स्वतंत्र साहू को राहत देने के पुलिस पर शुरू से ही आरोप लग रहे थे।

ये भी पढ़ें: बांदा: दरवाजा खटखटा कर दुष्कर्म आरोपियों को तलाश रही पुलिस-3 युवतियों से रईसजादों की दरिंदगी का मामला

बताते चलें कि तीन सहेलियों ने आरोप लगाया था कि इन तीनों व्यापारियों व ठेकेदार ने मिलकर नौकरी का झांसा देकर उनसे रेप किया है। फिर उनका अश्लील वीडियो बनाकर कई महीनों तक उनसे दुष्कर्म करते रहे। इतना ही नहीं शराब पिलाकर उनसे अश्लील नृत्य कराते थे।

ये भी पढ़ें: UP: 3 युवतियों से रेप के हाई प्रोफाइल केस में लोकेंद्र गिरफ्तार-स्वतंत्र साहू का कोर्ट में सरेंडर