
समरनीति न्यूज, बांदा: एमपी से यूपी में गिरवां के रास्ते आ रहे अवैध खनन के ओवरलोड ट्रक काल बनकर दौड़ रहे हैं। गिरवां चौराहे पर एक बालू लदा ओवरलोड ट्रक अनियंत्रित होकर घर में जा घुसा। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं महिला समेत दो लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। सीओ नरैनी अंबुजा त्रिवेदी ने इसकी जानकारी दी है।
तेज रफ्तार में अनियंत्रित हुआ ट्रक
पुलिस के अनुसार, स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रक मध्य प्रदेश की ओर से आ रहा था। ट्रक के तेज रफ्तार होने और चालक के नशे में होने की बात सामने आई है।
ये भी पढ़ें: बांदा: 5 मई को थी बहन की शादी, हादसे में भाई की मौत से परिवार में कोहराम
हालांकि, इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं घायल क्लीनर और महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना से मौके पर हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
बांदा में पानी के लिए सड़क जाम, महाराणा प्रताप चौराहे पर जुटे लोग
