

समरनीति न्यूज, बांदाः शहर में जुमा की नमाज के बाद नागरिकता संशोधन बिल (कैब) के विरोध में मुसलिम समुदाय के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। शांतिपूर्ण ढंग से हुए इस प्रदर्शन के बाद अधिकारियों को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौंपा गया। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। बताते चलें कि कुछ मुस्लिम संगठनों ने जुमा की नमाज के बाद हर शहर में बिल के विरोध का आह्वन किया था। इसी के तहत बांदा में आल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) और स्थानीय मुस्लिमों ने मिलकर नवाबी जामा मस्जिद के बाहर प्रदर्शन किया।
अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन
उनके हाथों में नागरिकता बिल की प्रतियां और तख्तियां थीं। इस मौके पर शहर काजी मौलाना कमरूद्दीन ने कहा कि यह एक काला कानून है। शहर काजी मौलाना मेराज मसूदी (अकील मियाँ) ने कहा कि कैब और एनआरसी बिल संविधान के विरुद्ध हैं। पुलिस बल की मौजूदगी में हुए इस प्रदर्शन के वक्त वहां पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट प्रदीप सिंह, (सीओ सिटी) आलोक मिश्रा को लोगों ने ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन करने व ज्ञापन देने वालों में वाजिद रब्बानी, आबिद मियां रब्बानी, एएस नोमानी, यूनुस खां, इरशाद खां, शराफत अली, मोहम्मद अलीम, उमैर नदवी, इदरीस खां आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ेंः यूपी में भी CAB के विरोध में अलीगढ़-सहारनपुर में प्रदर्शन, इंटरनेट सेवाएं बंद
ये भी पढ़ेंः बांदा में दर्दनाक हादसाः डंपर से कुचलकर दो बहनों की मौत, जीजा की हालत गंभीर
