Tuesday, October 7सही समय पर सच्ची खबर...

Banda: अधिकारियों ने स्कूली बच्चों के साथ निकाली एड्स जागरूकता रैली

Banda: Officials took out an AIDS awareness rally with school children

समरनीति न्यूज, बांदा: एड्स के प्रति जागरुकता के लिए आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्कूली बच्चों की रैली निकाली गई। यह रैली नरैनी रोड पर निकाली गई। इसका शुभारंभ जिला क्षय रोग अधिकारी डा. अजय तथा राजा देवी कालेज के प्रधानाचार्य ने संयुक्त रूप से किया।

Banda: Officials took out an AIDS awareness rally with school children

रैली वापस कालेज पहुंचकर समाप्त हुई। रैली में स्कूल बच्चे हाथों में जागरुकता के स्लोगन लिखी तख्तियां लिए हुए थे। बीमारियों से बचाव के उपायों का भी प्रचार किया गया।

ये भी पढ़ें: बांदा में हाथ पर सुसाइड नोट लिखकर युवती ने दी जान..लिखी यह बात.. 

बांदा में हाथ पर सुसाइड नोट लिखकर युवती ने दी जान..लिखी यह बात..

बांदा में मां के साथ पूजा को गए छात्र की केन नदी में डूबकर मौत

बांदा में दर्दनाक घटनाएं, पेड़ पर गिरी बिजली-नीचे खड़ी महिला की मौत-हादसों में दो..

बाहर जॉब का ऑफर और अंदर गंदा काम..9 लड़कियां-3 ग्राहक और संचालक गिरफ्तार