समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। एक नाबालिग भतीजी ने चाचा की बारात निकलने से चंद मिनट पहले फांसी लगा ली। परिवार की खुशियां मातम में बदल गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना बांदा के अमारा गांव की बताई जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
पुलिस ने कहा, मामले की जांच कर रहे
जानकारी के अनुसार, अमारा गांव के मजरा कुटी डेरा के उमेश निषाद की बेटी काजल (15) ने रविवार को फांसी लगा ली। बताते हैं कि घर में उसके पारिवारिक चाचा धर्मेंद्र की बारात निकलने ही वाली थी। सभी लोग तैयारियों में लगे थे। तभी यह घटना हो गई। काफी देर बाद छोटा भाई हर्ष घर पहुंचा सभी को घटना की जानकारी हुई। थानाध्यक्ष जसपुरा अनुपमा तिवारी का कहना है कि घटना का कारण ज्ञात नहीं है। जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें: बांदा में रफ्तार का कहर: चार बाइकों की तेज टक्कर में 3 की मौत-चार गंभीर
बांदा में रफ्तार का कहर: चार बाइकों की तेज टक्कर में 3 की मौत-चार गंभीर