Tuesday, May 7सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा पहुंचे प्रमुख सचिव लू, निर्माण कार्यों की गुणवत्ता देखी, ये निर्देश दिए..

Banda Municipality President Mohan Sahu flagged off heaven plane moter

समरनीति न्यूज, बांदा : उत्तर प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव परिवहन एल वेंकटेश्वर लू आज बांदा पहुंचे। यहां उन्होंने विभागीय कार्यों की समीक्षा की। इसके बाद नवीन मानसिक मंदित आश्रय ग्रह एवं सह प्रशिक्षण केंद्र तथा कान्हा गौशाला मटौंध का निरीक्षण किया। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को कार्यशैली में सुधार को कहा। निर्देश दिए कि शत्-प्रतिशत गौवंशों की ईयर टैगिंग कराएं। पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण चिकित्सकों की टीम लगाकर कराएं।

भौतिक सत्यापन के दिए निर्देश

इसके अलावा मुख्य भवन (प्रशिक्षण केंद्र) छात्रावास आदि के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। प्रमुख सचिव लू ने आरईएस, लोकनिर्माण विभाग, सिंचाई विभाग को निर्देश दिए कि स्टीमेट के अनुसार मिलान करते हुए देखें कि सर्टिफाइ कंपनी का मैटेरियल लगाया है या नहीं। जिलाधिकारी अनुराग पटेल को निर्देश दिए कि वह कमेटी बनाकर इस बात का भौतिक सत्यापन कराएं।

Banda Municipality President Mohan Sahu flagged off heaven plane moter

प्रमुख सचिव श्री लू ने बांदा में परिवहन विभाग द्वारा स्वीकृत ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट का निर्माण कार्य भी देखा। प्रमुख सचिव ने निर्देशित किया कि मानक एवं गुणवत्ता के अनुसार ही काम कराए जाएं। इस मौके पर आरटीओ एसडी सिंह, एआरटीओ शंकर जी सिंह, अर्थ एवं संख्याधिकारी संजीव बघेल, एसडीएम सदर सुरभि शर्मा, सीओ अरबिंद पांडे, सहित अन्य अधिकारी साथ रहे।

ये भी पढ़ें : तबादले की खबर : 10 पुलिस उपाधीक्षकों के तबादले, पढ़िए पूरी लिस्ट..