Monday, October 27सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा : मंत्री ने पहलवानों के हाथ मिलवाकर शुरू कराया दंगल

Banda : Minister started riot by joining hands of wrestlers

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा के मुरवल में मेला एवं विशाल दंगल प्रतियोगिता का मंत्री रामकेश निषाद ने शुभारंभ किया। आयोजकों ने इससे पहले मंत्री का सम्मान किया। वहीं मंत्री ने पहलवानों के हाथ मिलवाकर दंगल का शुभारंभ कराया। साथ ही उज्जवल भविष्य की कामना भी की।

मुरवल गांव में शुरू हुआ आयोजन

मंत्री रामकेश ने अपने संबोधन में कहा कि हर साल मुरवल में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन होता है। यह खुद में गर्व की बात है। इससे प्रदेशस्तर के पहलवानों के दांव-पेच देखने को मिलते हैं। उन्होंने कहा कि यह हमारी सांस्कृतिक विरासत का एक हिस्सा है, जो हम सभी को अपने मूल से जोड़ती है। इस अवसर पर अन्य लोग भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : बांदा : दशहरा पर मंत्री रामकेश निषाद दुर्गा पूजा समिति के कार्यक्रम में बने अतिथि

ये भी पढ़ें : लखनऊ : JPNIC पर गरमाई यूपी की सियासत, अखिलेश यादव ने बीच सड़क पर दी श्रद्धांजलि