Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

UP: मेडिकल कालेज में डाॅक्टर्स ने बच्चे के फेफड़ों में फंसी सीटी बिना आपरेशन निकाली

In Banda Medical College whistle stuck in lungs of child was removed without operation

समरनीति न्यूज, बांदा: रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज बांदा में आज एक बच्चे को डाॅक्टर्स बिना आपरेशन सुरक्षित बचा लिया गया। उसके फेफड़ों में सीटी फंस गई थी। बच्चा मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के धरमपुर के रहने वाले भइयालाल का बेटा वित्रांस (8) है। बताते हैं कि उसने गांव में दुकान से नमकीन का पैकेट खरीदा। उसमें निकली सीटी को बजाने लगा।

मेडिकल कालेज प्राचार्य ने दी जानकारी

बजाते समय सीटी गले से जाकर फेफड़ों में फंस गई। इससे बच्चे को दिक्कत होने लगी। उसे मेडिकल कालेज बांदा लाया गया। मेडिकल डाॅक्टरों की टीम ने लगभग दो घंटे की मेहनत के बाद दूरबीन पद्धति से बच्चे को बिना चीरा लगाए फेफड़ों से सीटी निकालकर बचा लिया। मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. एसके कौशल ने इसकी जानकारी दी।

ये भी पढ़ें: यूपी में लापता BA छात्रा का शव बंद कमरे में मिलने से सनसनी, अपहरण कर हत्या का आरोप