Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा महोत्सव का समापन, कलाकारों को भेंट किए स्मृति चिह्न

Banda Mahotsav concludes, mementos presented to artists

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा महोत्सव के दूसरे दिन समापन कार्यक्रम संपन्न हुआ। आखिरी दिन विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। इनमें सूफी गजल एवं शास्त्रीय गायन के अंतर्गत आमिर एवं उस्मान मीर गुजरात ने प्रस्तुति दी। साथ ही सुनील पाल, राजन श्रीवास्तव ने लाफ्टर शो किया।

कवियों और कलाकारों ने दी प्रस्तुति

Banda Mahotsav concludes, mementos presented to artists

कलाकारों ने कत्थक एवं शास्त्रीय नृत्य, नृत्य कला गृह के द्वारा चंगेलिया एवं डिमरियाई नृत्य पर प्रस्तुति दी। इसके बाद कवि सम्मेलन हुआ। इसमें प्रसिद्ध कवि सुरेन्द्र शर्मा दिल्ली, गजेन्द्र प्रियान्शु बाराबंकी, शैलेश गौतम प्रयागराज प्रमुख रूप से शामिल हुए।

ये भी पढ़ें: बांदा के नए DIG बने राजेश एस., देर रात 2 IPS के तबादले

महोत्सव के समापन अवसर पर मंत्री रामकेश निषाद, विधायक प्रकाश द्विवेदी, जिपं अध्यक्ष सुनील पटेल, डीएम जे.रीभा मौजूद रहे। माहोत्सव में प्रतिभाग करने वाले कलाकारों, कवियों एवं गायकों को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।

कन्नौज के बहुचर्चित दुष्कर्म केस का आरोपी नवाब सिंह यादव बांदा जेल में शिफ्ट-नीलू कौशांबी..