Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Banda : लवमैरिज के 1 साल बाद कोमल की संदिग्ध हालात में मौत-गंभीर आरोप

Banda : Komal dies under suspicious circumstances after lovemarriage

समरनीति न्यूज, बांदा : संदिग्ध परिस्थितियो में युवती की मौत हो गई। ससुराल पक्ष के लोगों पर गंभीर आरोप लगे हैं। आरोप हैं कि ससुराल पक्ष के लोगों ने हत्या कर दी है। आज ससुराल पक्ष के लोग शव लेकर जसपुरा के गलोली घाट गए थे। बताया जाता है कि भरूआ सुमेरपुर के चांदथोक के मोहित द्विवेदी की पत्नी कोमल (22) की बीती रात संदिग्ध परिस्थितियो में मौत हो गई।

पिता ने लगाए ये आरोप

मृतका के पिता अमर सिंह निवासी इमिलिया भरूआ सुमेरपुर का आरोप है कि उनकी बेटी ने 1 वर्ष पहले मोहित से लवमैरिज की थी। शादी के बाद से ससुरालीजन उसे मारते-पीटते थे। पिता ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी की हत्या हुई है। कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें : जालौन : ट्यूशन टीचर ने छात्रा से दोस्तों संग मिलकर किया गैंगरेप, गिरफ्तार-दो फरार

ये भी पढ़ें : कानपुर : नर्स से अस्पताल में रेप, संचालक मोहम्मद इम्तियाज गिरफ्तार