

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा की मासूम बच्ची आशी ने आखिराकर इलाज के दौरान कानपुर में दम तोड़ दिया। उसकी हालत लगातार गंभीर बनी हुई थी। डाक्टरों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की। मगर बचा नहीं सके। बताते चलें कि बाजार से मां के साथ घर जा रही मासूम को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी थी। गंभीर हालत में उसे बांदा से कानपुर रेफर कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। जानकारी के अनुसार, गिरवां थाना क्षेत्र के मऊ गांव के राजेश सेन की बेटी 11 वर्षीय आशी बुधवार को मां अर्चना के साथ सामान लेने गई थी।
मां के साथ सामान लेकर लौट रही थी मासूम
शाम को वह वापस घर लौट रही थीं। तभी सड़क पार करते समय नरैनी की ओर से आई तेजर रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। इससे बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गई।
ये भी पढ़ें: बांदा: मुन्ना यादव हत्याकांड में हिस्ट्रीशीटर मनीष चतुर्वेदी, पिता और साथी समेत गिरफ्तार
बांदा के रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज बच्ची को कानपुर रेफर कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान बीती शाम उसने दम तोड़ दिया। बच्ची के फूफा ओमप्रकाश का कहना है कि वह गांव के विद्यालय में कक्षा तीन में पढ़ती थी। दो बहनों में छोटी थी। घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
ये भी पढ़ें: बांदा: घर में अकेली किशोरी का अर्धनग्न शव मिला, दुष्कर्म कर हत्या की आशंका
बांदा: घर में अकेली किशोरी का अर्धनग्न शव मिला, दुष्कर्म कर हत्या की आशंका
बांदा: मुन्ना यादव हत्याकांड में हिस्ट्रीशीटर मनीष चतुर्वेदी, पिता और साथी समेत गिरफ्तार
बांदा में एक और एनकाउंटर, दो शातिर बदमाश गिरफ्तार-एक गोली लगने से घायल
दर्दनाक: बांदा में अग्निकांड, टायर व्यापारी की पत्नी-बेटी की जलकर मौत, घर-दुकान राख
शर्मनाक: इंदौर में महिला ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों से अकील ने की छेड़छाड़-गिरफ्तार
Good News: बुंदेलखंड को नई ट्रेन मिली, बांदा से वाराणसी और खजुराहो सफर हुआ आसान
