समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में आज बाइकों की तेज रफ्तार काल बन गई। चार बाइकों में आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि गाड़ियों के परखच्चे उड़े गए। तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
गिरवां क्षेत्र में पहली दुर्घटना
जानकारी के अनुसार, बांदा के गिरवां थाना क्षेत्र के हुसैनपुर गांव के मोहित (24) अपने साथी विपिन (20), बुक्का (25) तथा श्यामजी (21) के साथ आज सुबह बाइक से गांव जा रहे थे। लगभग साढ़े 7 बजे नरैनी-करतल रोड पर खनिज बैरियर के पास दूसरी बाइक से टक्कर हो गई।
चाचा की मौके पर मौत-भतीजा..
दूसरी बाइक पर क्षेत्र के नेढुवा गांव के अमर सिंह (25) और उनके भतीजे आयुष (17) सवार थे। तेज टक्कर में सभी बुरी तरह घायल हो गए। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टर ने मोहित व अमर सिंह को मृत घोषित कर दिया। बाकी चारों का मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
जसपुरा क्षेत्र में दूसरा हादसा
उधर, जिले के जसपुरा क्षेत्र में एक अन्य हादसा हो गया। अमारा के 22 वर्षीय विकास पुत्र भीम की दूसरी बाइक से टक्कर में मौत हो गई। दूसरी बाइक पर पैलानी के शिवम (18) पुत्र रामबाबू, करन (20) पुत्र लखनलाल सवार थे। बताते हैं कि दोनों पिपराहरी गांव स्थिति डिग्री कालेज प्रैक्टिकल देने जा रहे थे।
ITI कालेज के पास टक्कर
आईटी आई कालेज के पास बाइकों में आमने टक्कर हो गई। पुलिस ने तीनों को अस्पताल पहुंचाया। घायल विकास को मृत घोषित कर दिया गया। परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक 3 भाइयों में छोटे थे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
ये भी पढ़ें: बांदा सेंट मैरी स्कूल में समर कैंप-बच्चों ने मस्ती-मस्ती में सीखा योग
बांदा सेंट मैरी स्कूल में समर कैंप-बच्चों ने मस्ती-मस्ती में सीखा योग