Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा: प्रशासन-न्यायपालिका में क्रिकेट का जोरदार मुकाबला, यह टीम जीती..

Banda Friendly cricket match between administration judiciary

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य में प्रशासन और न्यायपालिका के बीच मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच खेला गया। यह आयोजन जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा किया गया। डीआईजी राजेश एस ने भी मैच खेला। पूरे मैच की अध्यक्षता जिलाधिकारी जे.रीभा और पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने की। व्यवस्था संचालन जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने किया।

दोनों ने टीमों ने लगाया जीत के लिए पूरा जोर

Banda Friendly cricket match between administration judiciary

DIG से लेकर जिला जज तक मैदान में उतरे

मैच में न्यायपालिका टीम का नेतृत्व (कप्तान) जज मुकेश कुमार सिंह ने किया। अपर जिला जज विकास श्रीवास्तव, जज श्रीपाल सिंह, जज श्रीमती अर्पिता सिंह, जज (रेलवे) दिव्याकांत सिंह राठौर, जज शिव शक्ति हर्षवर्धन, जज पवन सिंह तोमर सहित अन्य ने भाग लिया।

Banda Friendly cricket match between administration judiciary

ज्यूडीशियल-11 ने 8 विकेट से मैच जीता

वहीं दूसरी ओर प्रशासनिक टीम का नेतृत्व डीआईजी बांदा राजेश एस. ने किया। टीम में एसपी पलाश बंसल, एडीएम माया शंकर, एडीएम कुमार धर्मेंद्र, नगर मजिस्ट्रेट संदीप केला, एसडीएम इरफान उल्ला खां, एसडीएम नमन मेहता, एसडीएम अंकित वर्मा, एसडीएम राहुल द्विवेदी, तहसीलदार राधेश्याम आदि ने मैच खेला।

Banda Friendly cricket match between administration judiciary

खुशनुमा माहौल में रोमांचक रहा आयोजन

रोमांचक मैच में ज्यूडीशियल इलेवन ने जिला प्रशासन इलेवन को 8 विकेट से हराकर मैच जीत लिया। टॉस जीतकर ज्यूडीशियल इलेवन ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

Banda Friendly cricket match between administration judiciary

जिला प्रशासन इलेवन ने बल्लेबाज़ी करते हुए 16 ओवरों में 98 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ज्यूडीशियल इलेवन की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में ही 8 विकेट से मैच जीत लिया।

Banda Friendly cricket match between administration judiciary

पूरा आयोजन दोनों टीमों के बीच बड़े ही खुशनुमा माहौल में हुआ। दर्शकों ने भी खूब तालियां बजाईं। इस अवसर पर क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से सचिव वासिफ जमां, धनंज्य करवरिया, मनोज मिश्रा, उप क्रीड़ा अधिकारी कमल, क्रिकेट कोच शिव प्रताप सिंह, शशिभूषण मिश्रा आदि मौजूद रहे।

संस्कृत में कमेंट्री ने बढ़ाया रोमांच

मैच का आयोजन जितना सुखद रहा, उतनी ही रोमांचकारी रही मैच की कमेंट्री। शशिभूषण मिश्रा ने संस्कृत में कमेंट्री कर रंग जमा दिया। एक नया रोमांच पैदा कर दिया। इस अवसर पर रेलवे मजिस्ट्रेट रविकांत राठौर, सीएल यादव आदि भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: बांदा में क्रिकेट का जोरदार मुकाबला, शजर किंग्स टीम ने भूरागढ़ राइटर्स को 19 रनों से हराया

ये भी पढ़ें: क्रिकेट की पिच पर CMYogi का नया अंदाज, लगाए बेहतरीन शॉट्स, देखें Photos..

क्रिकेट की पिच पर CMYogi का नया अंदाज, लगाए बेहतरीन शॉट्स, देखें Photos..