समरनीति न्यूज, बांदा: बीते 24 घंटों में बांदा में अलग-अलग घटनाओं में एक युवक ने फांसी लगा ली। वहीं महिला ने पति से विवाद के बाद ट्रेन से कटकर जान दे दी। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार, शहर कोतवाली क्षेत्र के झील का पुरवा के वीरेंद्र (25) पुत्र राजेश ने बुधवार रात करीब 12 बजे घर के कमरे में फांसी लगा ली।
शहर के झील का पुरवा में हुई घटना
रात को छोटी बहन संजू की नींद खुली तो भाई का शव लटकता देख चीख पड़ी। परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने रात में ही पहुंचकर छानबीन की। मृतक के चाचा रामशरण का कहना है कि बीरेंद्र दो भाइयों में बड़े थे। परिजनों ने सुसाइड का कारण अज्ञात बताया है।
भूरागढ़ के पास रेलवे पटरी पर घटना
उधर, एक अन्य घटना में मटौंध थाना क्षेत्र के भूरागढ़ केन पुल के पास एक 35 वर्षीय युवती ने ट्रेन से कटकर जान दे दी। मृतका के ससुर जगमोहन ने शव की पहचान बहू प्रीति पाल पत्नी विनीत पाल के रूप की है। मृतका के परिजनों का कहना है कि पति नशेबाज था। घर में विवाद करता था। पति की हरकतों की वजह से प्रीती एक साल तक अपने मायके में रही। किसी तरह मनाकर वापस लाए। पति फिर भी नहीं सुधरा। बताते हैं कि पति की हरकतों से तंग आकर महिला ने सुसाइड कर ली।
ये भी पढ़ें: बांदा में विडंबना! ओवरलोडिंग को छूट देकर ई-रिक्शा और हेलमेट के पीछे भाग रहा RTO विभाग
ये भी पढ़ें: दर्दनाक: बांदा में बहन की शादी का कार्ड बाटने जा रहे भाई की सड़क हादसे में मौत
बांदा में विडंबना! ओवरलोडिंग को छूट देकर ई-रिक्शा और हेलमेट के पीछे भाग रहा RTO विभाग