Monday, October 27सही समय पर सच्ची खबर...

Banda: घर में घुसकर युवती से छेड़छाड़-शादी न होने की धमकी भी-FIR..

Minor girl raped in Banda, threatened to kill if she protests, then accused
सांकेतिक फोटो।

समरनीति न्यूज, बांदा: एक दबंग युवक ने जबरन घर में घुसकर युवती से छेड़छाड़ की। साथ ही उसपर बात करने का दवाब बनाया। धमकी दी कि उसकी कहीं शादी नहीं होने देगा। शोर मचाने पर आरोपी धमकी देकर भाग गया। पीड़िता की मां ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है। घटना से पीड़िता और उसका परिवार डरा हुआ है।

घर में सहेली के साथ अकेली थी युवती

जानकारी के अनुसार, चिल्ला थाना क्षेत्र के एक गांव में परिवार संग रहने वाली युवती बीती शाम घर में सहेली के साथ मौजूद थी। पिता  कानपुर में नौकरी करते हैं। मां काम से बाहर गई थी। इसी बीच गांव का रहने वाला राममूरत कुशवाहा पुत्र शिवदास वहां पहुंचा। जबरन युवती से दरवाजा खुलवाकर घर में घुसने लगा।

मां ने लिखाई आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट

आरोप ही कि उसने युवती से छेड़छाड़ की। साथ ही फोन पर बात करने का दवाब बनाया। धमकी दी  कि वह युवती की कहीं और शादी नहीं होने देगा। युवती के शोर मचाने पर भाग गया। बाद में मां के लौटने पर युवती ने पूरी बात बताई। पीड़िता ने बेटी के साथ थाना जाकर रिपोर्ट लिखाई। पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें: बांदा में DM जे.रीभा ने डाॅक्टर के खिलाफ कार्रवाई के दिए निर्देश, पढ़ें पूरा मामला

बांदा में DM जे.रीभा ने डाॅक्टर के खिलाफ कार्रवाई के दिए निर्देश, पढ़ें पूरा मामला

हमीरपुर-कानपुर: गर्भवती गैंगरेप पीड़िता ने इलाज के दौरान तोड़ा दम, दोनों दरिंदे अब भी फरार

Banda: बच्ची से दुष्कर्म करने वाले को फांसी की सजा-58 दिन में कोर्ट का फैसला..

बांदा SP की अपील: चोरी और ड्रोन से जुड़ीं अफवाहों से बचें लोग-शरारती तत्वों पर होगी कार्रवाई

बांदा में ढाई महीने की शादी और कलह में मिटा परिवार-एक ने दी जान

बांदा: कानपुर से डायल 112 गाड़ी ले जा रहे थे केरल के लोगों को चोर समझ पीटा-पुलिस ने बचाया