Saturday, June 22सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में माहेश्वरी देवी मंदिर में मना वंशोत्पत्ति दिवस, सिटी मजिस्ट्रेट अतिथि..

Banda : Dynasty Day celebrated in Maheshwari Devi Temple

समरनीति न्यूज, बांदा : आज यहां स्थानीय महेश्वरी देवी मंदिर में वंशोत्पत्ति दिवस मनाया गया। माहेश्वरी समाज ने इसका आयोजन बड़ी ही धूमधाम से किया। मुख्य अतिथि बांदा के नगर मजिस्ट्रेट संदीप केला रहे। उनका स्वागत करते हुए समाज के संरक्षक प्रेमचंद सांवल ने उन्हें राजस्थानी पगड़ी पहनाई।

मुख्य अतिथि ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ

फिर मुख्य अतिथि नगर मजिस्ट्रेट संदीप केला और उनकी पत्नी श्रीमती भावना ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। माहेश्वरी समाज बांदा के प्रमुख अध्यक्ष सजल रेंडर की देख-रेख में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ।

Banda : Dynasty Day celebrated in Maheshwari Devi Temple

इस अवसर पर अवधेश माहेश्वरी, विक्रम माहेश्वरी और शुभम माहेश्वरी, विनीता माहेश्वरी, श्रीमती सुशीला रेंडर, चांदनी माहेश्वरी, हिमांशी आदि ने भागीदारी की। सभी ने पहले शिव मंदिर में स्तुति-उपासना और प्रार्थना की। इसके बाद मंदिर प्रांगण में सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ। फिर भंडारे का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट ने भी कन्याओं को भोजन कराया। कार्यक्रम के अंत में मंदिर प्रबंधन कमेटी की तरफ से मयंक श्रीवास्तव ने नगर मजिस्ट्रेट जी को स्मृति चिन्ह भेंट किया।

ये भी पढ़ें : लखनऊ : बांदा के चकबंदी-मिर्जापुर के सहायक चकबंदी अधिकारी सस्पेंड, FIR.. 

ये भी पढ़ें : Banda : जमीन के लिए भिड़े चाचा-भतीजे, हार्ट अटैक से एक की मौत!