Sunday, October 26सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा DM के निरीक्षण से हड़कंप, निर्माणाधीन विद्यालय की तकनीकि रिपोर्ट तलब-BSA देंगे साप्ताहिक रिपोर्ट

Banda DM summoned weekly progress report of under-construction Kasturba Vidyalaya

समरनीति न्यूज, बांदा: डीएम श्रीमती जे. रीभा ने आज नरैनी के रगौली में निर्माणधीन कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया। डीएम ने काम की सुस्ती पर नाराजगी जताई। पीडब्ल्यूडी अभियंता से निर्माण संबंधित तकनीकि जांच रिपोर्ट तलब की है। वहीं बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्त राम तिवारी को निर्माण की माॅनिटरिंग कर साप्ताहिक प्रोग्रेस रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।

सुस्ती पर नाराज, BSA करेंगे माॅनिटरिंग

डीएम ने निर्माण कर रही कार्यदाई संस्था सीएनडीएस यूनिट-48 के मौके पर अवर अभियंता को फटकारा भी। कहा कि गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य कराएं। अगर कोई लापरवाही मिली तो सख्त एक्शन लिया जाएगा।

PWD अभियंता से मांगी तकनीकी जांच रिपोर्ट

उन्होंने लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य की तकनीकी जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करें। बताते हैं कि  डीएम को शिकायत मिली थी कि नहरी क्षेत्रीय सहकारी समिति से खाद वितरण अनियमितता की जा रही है।

खाद्य वितरण की शिकायतों का मौका मुआयना

डीएम श्री मति रीभा ने आज मौके पर जाकर खाद समिति का निरीक्षण किया। वहां मौजूद किसानों से बातचीत भी की। खाद्य की समस्या का निस्तारण करने के लिए जिला कृषि अधिकारी को मौके पर मौजूद रहकर टोकन के माध्यम से खाद वितरण के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें: बांदा में रेस्‍टोरेंट मालिक पर युवती से छेड़छाड़-देह व्यापार के लिए दबाव डालने का मुकदमा दर्ज

बांदा में रेस्‍टोरेंट मालिक पर युवती से छेड़छाड़-देह व्यापार के लिए दबाव डालने का मुकदमा दर्ज

बांदा में सदर विधायक के नेतृत्व में अद्भुत विशाल तिरंगा यात्रा-हजारों कार्यकर्ता जुटे

बांदा में पारिवारिक कलह में दों पतियों ने लगाई फांसी, सास-ससुर पर भी आरोप

Banda: जन्माष्टमी पर पुलिस लाइन में कार्यक्रमों की रही धूम 

स्वतंत्रता दिवस 2025: बांदा कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने किया ध्वजारोहण-जय हिंद के नारे गूंजे

स्वतंत्रता दिवस 2025: बांदा कारागार में जेल अधीक्षक ने किया ध्वजारोहण-देश भक्ति के गीत गूंजे