Sunday, October 26सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा DM ने उद्योग बंधु की बैठक में गैरहाजिर अफसरों से स्पष्टिकरण मांगा, वेतन भी रोका

Banda DM called for clarification from non-attendance officers from meeting, salary held

समरनीति न्यूज, बांदा : जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिलास्तरीय उद्योग बंधुओं की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में महाप्रबंधक उद्योग केंद्र द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री रोजगार श्रजन में निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष केवल 72.00 प्रतिशत प्रगति हुई है। इसपर जिलाधिकारी ने सभी बैंकों के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया है कि बैंकों में लंबित मामलों को निस्तारित किया जाए।

इन विभागों से अधिकारियों से स्पष्टिकरण तलब

बैठक में जलसंस्थान, अग्निशमन और अन्य विभागों के अधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी ने सभी से स्पष्टिकरण तलब कराते हुए उनका एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं। इस मौके पर स्वरोजगार योजना की भी समीक्षा की गई। इसकी प्रगति 97% पाई गई।

ये भी पढ़ें : कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद का सपा पर बड़ा हमला, बोले-पहले सिर्फ लाल टोपी वालों को मिलती थी साइकिलें

वहीं शासन की महात्वाकांक्षी योजना ओडीओपी की समीक्षा में प्रगति 77.63% पाई गई है। जिलाधिकारी ने एलडीएम को निर्देशित किया है कि संबंधित बैंकों से समन्वय स्थापित करते हुए लंबित आवेदनों को जल्द से जल्द निस्तारित कराएं। बैठक में अमित सेठ भोलू, राजकुमार गुप्ता, स्वदेश शिवहरे, मनोज जैन आदि व्यापारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : बांदा में सनसनीखेज वारदात, मजदूर महिला को बंधक बनाकर दुष्कर्म