Sunday, October 26सही समय पर सच्ची खबर...

मुख्यमंत्री योगी से मिले बांदा जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल, चर्चाएं तेज..

Banda District PanchayatPresident SunilPatel met CMYogi

समरनीति न्यूज, बांदा: जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल और सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी के बीच खींचतान को लेकर बांदा की राजनीति में चर्चाएं फिर तेज हो गई हैं। बांदा जिला पंचायत अध्यक्ष पटेल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। सूत्रों का कहना है कि उन्होंने सीएम को स्थिति से अवगत कराया है।

सूत्रों ने बताई यह बात..

साथ ही बताया कि उनके पास 21 सदस्यों का समर्थन है, जो उनके साथ मजबूती से खड़े हैं। इस मुलाकात के बाद बांदा की राजनीति में खूब चर्चाएं हो रही हैं। वहीं प्रशासनिक अधिकारियों पर भी कार्रवाई की चर्चा तेज हो गई है। बताते चलें कि बैठक को लेकर जिला पंचायत के एमओ और

ये भी पढ़ें: बांदा में भाजपाइयों में रार: जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में आपस में भिड़े अध्यक्ष-विधायक गुट के सदस्य

सीडीओ ने अलग-अलग रिपोर्ट दी थी। हाल ही में जिपं बोर्ड की बैठक में दोनों भाजपा विधायक और जिपं अध्यक्ष में जमकर बहस हुई थी। दोनों के समर्थकों में राज्यमंत्री रामकेश निषाद के मौजूदगी में हाथापाई तक की नौबत आ गई थी। एएसपी को फोर्स के साथ मौके पर पहुंचना पड़ा था।

बांदा में भाजपाइयों में रार: जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में आपस में भिड़े अध्यक्ष-विधायक गुट के सदस्य