Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा: DIG और SP ने किया ध्वजारोहण-17 पुलिसकर्मियों और शहीदों के परिवारों का सम्मान भी

Banda DIG and SP hoisted flag

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही उत्साह से मनाया गया। खासकर पुलिस विभाग में इसकी अलग ही रौनक देखने को मिली। डीआईजी राजेश एस ने जहां अपने कार्यालय में ध्वजारोहण किया।

Banda DIG and SP hoisted flag

वहीं पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने पुलिस लाइन में तिरंगा फहराया। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने पुलिस कार्यालय में झंडा फहराया।

पुलिस लाइन में हुआ धूमधाम से कार्यक्रम

एसपी श्री बंसल ने कहा कि पुलिस की जिम्मेदारी सिर्फ कानून-व्यवस्था तक सीमित नहीं है। समाज में सुरक्षा और न्याय की भावना को मजबूत करना भी पुलिस का दायित्व है।

Banda DIG and SP hoisted flag

कार्यक्रम में विशिष्ट सेवाओं के लिए पुलिसकर्मियों को सम्मानित भी किया गा। निरीक्षक विजय कुमार कुशवाहा को पुलिस महानिदेशक का सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न भेंट किया गया।

Banda DIG and SP hoisted flag

पुलिस उपाधीक्षक अखिलेश राजन, सौरभ सिंह और आरक्षी मनीष कुमार मिश्र को प्रशंसा चिह्न (सिल्वर) देकर सम्मानित किया गया।

Banda DIG and SP hoisted flag

अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज समेत 8 अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारों का भी सम्मान हुआ।

Independence Day 2025-Banda DIG and SP hoisted flag

इनमें भारतीय सेना के शहीद राजेंद्र प्रसाद यादव, ITBP के शहीद त्रिमोहन सिंह और PAC के शहीद अजीत कुमार प्रजापति के परिजन शामिल रहे।

ये भी पढ़ें: यूपी: बांदा में UPCIDA का बड़ा खेल-3 बड़े उद्यमियों को बिना सार्वजनिक सूचना आवंटित किए करोड़ों के प्लॉट 

स्वतंत्रता दिवस 2025: बांदा कारागार में जेल अधीक्षक ने किया ध्वजारोहण-देश भक्ति के गीत गूंजे

स्वतंत्रता दिवस2025: बांदा में मंत्री रामकेश निषाद ने किया कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण

बांदा: BJP कार्यालय पर हुआ ध्वजारोहण-मंत्री और विधायक रहे मौजूद

CO अनुज चौधरी का प्रमोशन-ASP बने, संभल में एक बयान से पाई थीं सुर्खियां

UP: जेलर समेत 4 जेलकर्मी सस्पेंड, हत्यारोपी के फरार होने पर सख्त एक्शन

महोबा में बांदा के दो सगे भाइयों की हादसे में मौत-बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर कार ट्रक में घुसी