

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में कांग्रेस पार्टी ने एमएलसी चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं। कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के निर्देशों पर जिले में स्नातक एमएलसी चुनाव की तैयारियों तेज कर दी हैं। लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
जिलाध्यक्ष ने प्रत्याशियों को उपलब्ध कराए फार्म
जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित ने बताया कि स्टेशन रोड स्थित पार्टी जिला कार्यालय में सदस्यता फॉर्म भरवाए जाने का काम चल रहा है। जिला अध्यक्ष ने युवा नेता अविरल पांडेय व सनत कुमार अवस्थी को फार्म उपलब्ध कराए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरे दमखम के साथ स्नातक एमएलसी प्रत्याशी चुनाव में उतारेगी।
ये भी पढ़ें: लापरवाही या मिलीभगत? बांदा शहर में काल बनकर दौड़ रहे बालू-गिट्टी के ओवरलोड ट्रैक्टर
झांसी-प्रयागराज से जिताऊ प्रत्याशी मैदान में उतारा जाएगा। कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी वर्तमान भाजपा सरकार के प्रत्याशी को पटकनी देने का काम करेगा। कहा कि स्नातक क्षेत्र में आने वाले समस्त डिग्री कॉलेज, अधिवक्ताओं एवं शिक्षकों की अनेक समस्याओं के निराकरण के लिए कांग्रेस एमएलसी तैयार करेंगे। कांग्रेस जिला अध्यक्ष सहित शोएब रिजवी, बीलाल भाई, शिवबली सिंह आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: दर्दनाक: बांदा में ट्रक ने छात्रा को रौंदा, मौत…आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम
लापरवाही या मिलीभगत? बांदा शहर में काल बनकर दौड़ रहे बालू-गिट्टी के ओवरलोड ट्रैक्टर
दर्दनाक: बांदा में ट्रक ने छात्रा को रौंदा, मौत…आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम
भावुक हुईं सांसद इकरा, बोलीं-मुझे मुल्ली कहा-मेरे पिता को भी गालियां दीं..
बांदा में L&T के खोदे रास्तों की मरम्मत नहीं-आवागमन प्रभावित-पेयजल आपूर्ति भी नहीं
UP Politics: सपा ने मुस्कान मिश्रा को राष्ट्रीय सचिव पद से हटाया
