समरनीति न्यूज, बांदा: कांग्रेसियों ने जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित के नेतृत्व में आज दम तोड़तीं लचर स्वास्थ्य सेवाओं का बड़ा मुद्दा उठाया। जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे। वहां जिलाधिकारी जे. रीभा से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष श्री दीक्षित ने कहा कि लाखों की आबादी वाले बांदा जिले में वर्तमान में एक भी हृदय रोग विशेषज्ञ डाॅक्टर की नियुक्ति नहीं है।
पूरे जिले में काॅर्डियोलाॅजिस्ट तैनात नहीं
कहा कि राज्यपाल और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी महोदया को सौंपा गया है। इस मौके पर महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सीमा खान भी मौजूद रहीं। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार की अनदेखी के चलते चिकित्सा सुविधाएं बदहाल हैं। जिला अस्पताल व स्थानीय रानी दुर्गावती राजकीय मेडिकल कॉलेज में डाॅक्टरों का अभाव है।
कांग्रेसियों ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
हृदय रोगियों को इलाज के लिए कानपुर, लखनऊ और प्रयागराज के चक्कर लगाने पड़ते हैं। मरीजों को समय और पैसा दोनों ज्यादा खर्च करने पड़ रहे हैं। आकस्मिक स्थिति में हृदय रोगियों को जान से हाथ धोना पड़ता है।
डाॅक्टरों की प्राइवेट प्रैक्टिस का मुद्दा भी..
उन्होंने जिला अस्पताल और मेडिकल कालेज के डाॅक्टरों के प्राइवेट प्रैक्टिस का मुद्दा भी उठाया है। मांग की है कि ऐसे डाॅक्टरों के खिलाफ गोपनीय जांच कराकर सख्त एक्शन लिया जाए। इस दौरान आदित्य सिंह, संकटा प्रसाद त्रिपाठी, डॉ संजय द्विवेदी, बल्देव वर्मा, मो. इदरीश, जिला महामंत्री सत्यप्रकाश द्विवेदी, शोएब रिजवी, जितेंद्र गौरव, सैय्यद अमीरुद्दीन, कालीचरण निगम, सुमन शुक्ला, राजेश गुप्ता, संतोष द्विवेदी आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: Lucknow: मुख्यमंत्री योगी ने तिरंगा यात्रा का किया शुभारंभ-दोनों डिप्टी सीएम के साथ सेल्फी भी..
ये भी पढ़ें: यूपी पुलिस में दरोगाओं की भर्ती निकली- 11 सितंबर तक आवेदन तिथि
यूपी पुलिस में दरोगाओं की भर्ती निकली- 11 सितंबर तक आवेदन तिथि
बांदा में विशाल तिरंगा यात्रा-अधिकारियों ने किया नेतृत्व-स्कूली बच्चों ने लगाए देशभक्ति के नारे
बांदा स्टेशन पर पति-पत्नी समेत चार तस्कर गिरफ्तार-लाखों का गांजा बरामद..
बांदा में कांग्रेसियों ने पंडित गोपीनाथ दनादन की पुण्यतिथि मनाई
बांदा: ऑटो-बाइक में टक्कर-एक भाई की मौत, दूसरे की हालत गंभीर