Saturday, December 13सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा-चित्रकूट: छलके आंसू..खोया बेटा 10 साल बाद मां से मिला…पुलिस का सफल ‘आपरेशन मुस्कान’

Banda-Chitrakoot: Lost son reunites with mother after 10 years-police success 'Operation Muskaan'

समरनीति न्यूज, बांदा: 10 साल पहले चित्रकूट की संगीता का 6 साल का मासूम बेटा किशन कामदगिरी परिक्रमा मार्ग पर बिछड़ गया। मां  ने अपने स्तर से बेटे की काफी तलाश की। मगर उसका कहीं कुछ पता नहीं चला। बेटे के खोने का दर्द सहती संगीता एक उम्मीद में मजदूरी करने गुजरात चली गईं।

10 साल पहले कामदगिरी परिक्रमा मार्ग पर बिछड़ा था बेटा

उधर, 10 वर्ष बाद एक रेलवे ट्रैक मैन व बांदा पुलिस, चाइल्ड हेल्पलाइन यूनिसेफ की मदद से मां-बेटे मिल सके। एसपी पलाश बंसल ने गुमशुदा बेटे को अन्य लोगों की मौजूदगी में मां संगीता के सिपुर्द किया।

ये भी पढ़ें: हम नहीं सुधरेंगे! बांदा DM को निरीक्षण में गायब मिले 11 अफसर-35 कर्मचारी, सभी पर कार्रवाई

इस काम में कई संयुक्त टीमों ने सराहनीय काम किया। बीते करीब 6 महीने से ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत थाना विशेष किशोर इकाई, मानव तस्करी रोधी पुलिस, चाइल्ड हेल्पलाइन यूनिसेफ की संयुक्त टीमों ने मां-बेटे को मिलवाया।

यह है पूरा मामला

बताते हैं कि किशन 2014-15 में कामदगिरी परिक्रमा मार्ग से लापता हो गया था। लगभग छह महीने पहले बांदा के मटौंध से महोबा जाने वाली रेलवे लाइन किनारे लावारिश हालत में घूमते मिला। एक रेलवे ट्रैकमैन ने देखा तो संदेह होने पर पुलिस को सूचना दी। महोबा पुलिस ने चाइल्ड हेल्पलाइन सेंटर भेजा।

6 महीने की कोशिश के बाद पुलिस ने लगाया मां का सही पता

बच्चे ने खुद को बांदा के ग्राम मऊ, थाना मर्का और बबेरु का रहने वाला बताया। बांदा पुलिस काफी प्रयास के बाद बच्चे की मां संगीता का पता लगाने में कामयाब रही। पुलिस ने उन्हें बुलवाकर बच्चे को उनके सिपुर्द किया। इस काम में इंस्पेक्टर अखिलेश प्रताप सिंह प्रभारी निरीक्षक, इंस्पेक्टर विजय सिंह, इंस्पेक्टर रामजीत गौड़, यूनिसेफ के राजेश कुमार सैनी, चाइल्ड हेल्पलाइन के आकाश यादव, शिव संपत की अहम भूमिका रही।

ये भी पढ़ें: हड़ताल पर रोक: यूपी में अगले 6 महीने के लिए एस्मा लागू 

Banda: बुंदेलखंड-झांसी के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, सुपर स्पीड से दौड़ेंगी ट्रेनें-आयुक्त ने दी हरी झंडी

हम नहीं सुधरेंगे! बांदा DM को निरीक्षण में गायब मिले 11 अफसर-35 कर्मचारी, सभी पर कार्रवाई

जानिए! इस दिन होगी भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम की घोषणा..जारी हुआ खास कार्यक्रम पत्र

हड़ताल पर रोक: यूपी में अगले 6 महीने के लिए एस्मा लागू