समरनीति न्यूज, बांदा: अलग अलग जगहों पर सांप के काटने से किशोरी समेत दो लोगों की मौत हो गई। इनमें से एक घटना छतरपुर की है। वहीं दूसरी बांदा के बिसंडा क्षेत्र की है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
बिसंडा में हुई पहली घटना
जानकारी के अनुसार, बिसंडा थाना क्षेत्र के बीरी बिरहंड गांव में वीरू (24) पुत्र दयाराम को बीती रात सोते समय सांप ने काट लिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतक के मामा रामजस ने बताया कि वीरू 3 भाइयों में सबसे बड़े थे। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।
छतरपुर में दूसरी घटना
उधर, छतरपुर जिले के बहादुरपुर गांव के कैलाश अहिरवार की बेटी 14 साल की लक्ष्मी को सांप ने काट लिया। रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतका के फूफा घनश्याम का कहना है कि लक्ष्मी गांव के विद्यालय में कक्षा 9 में पढ़ती थीं। उनकी मां रामभवानी का रो-रोकर बुरा हाल है।
ये भी पढ़ें: बांदा में छात्रा से गैंगरेप-कोचिंग से लौटते समय टेंपो चालक ने साथी संग की वारदात, एनकाउंटर में गिरफ्तार
ये भी पढ़ें: बांदा में बाढ़: कानपुर मार्ग बंद-यमुना का तांडव-केन शांत, मगर चंद्रावल बढ़ा रही दिक्कत-पढ़ें पूरी खबर
दुखद: बांदा में नहर में डूबकर प्रधानाध्यापिका की मौत, 17 घंटे बाद शव मिला
बांदा में बाढ़, डीआईजी-कमिश्नर और DM-SP ने किया क्षेत्रों का दौरा-दिए जरूरी निर्देश
यूपी में बड़ा हादसा, 11 लोगों की मौत-चार अस्पताल में.. सीएम योगी ने जताया शोक