Sunday, September 14सही समय पर सच्ची खबर...

Update: बांदा बस हादसा, 22 घायलों में एक युवती कानपुर रेफर, हमीरपुर-लखनऊ के भी..

Banda bus accident, one girl among 22 injured referred to Kanpur

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में आज देहात कोतवाली क्षेत्र में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के पास बस हादसे में 22 यात्री घायल हो गए। घायलों में महिलाएं और पुरुष दोनों शामिल हैं। घायल हमीरपुर, लखनऊ, बांदा के अलावा चित्रकूट के रहने वाले हैं। मृतक महिला कर्वी की रहने वाली थीं।

कार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हुई बस

Banda bus accident, one girl among 22 injured referred to Kanpur

जानकारी के अनुसार, एक कार को बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ। कार को बचाने में प्राइवेट बस का चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा। इसके बाद यात्रियों से भरी बस पलट गई। घायलों में लगभग 40 वर्षीय महिला यात्री शंतिया पत्नी गड्डे

Banda News: Bus overturns in Banda, female passenger dies

कर्वी की रहने वाली थीं मृतक महिला

कर्वी के बनवारीपुर की मौके पर ही मौत हो गई। चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बस में फसे यात्रियों को बाहर निकाला। यूपीडा की एंबुलेसों से सभी घायलयों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

Banda News: Bus overturns in Banda, female passenger dies-one referred to Kanpur

ये हुए घायल, 1 युवती कानपुर रेफर

हादसे में कुल 22 यात्री घायल हुए। इनमें कर्वी के बनवारीपुर के गडडे(48), पिंडारन की किरन (44) पत्नी राजेश सिंह, बबेरू गुलाबचंद (66), पछौहा के राम निहोर (74), बबेरू के ननकीवा (45), बच्ची लाल (50),

बांदा में बड़ा हादसा, गायत्रीनगर के दो दोस्तों की ट्रक से कुचलकर मौत

हमीरपुर के बेहरका के कमलेश (55), लखनऊ के सुनील गुप्ता (42), पनाह के जगन्नाथ(45) आदि शामिल हैं। इनमें घायल युवती करिश्मा को कानपुर रेफर कर दिया गया है। वहीं घायल रामनिहोर, बेगम मन्नी को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

ये भी पढ़ें: Encounter: चाचा-भतीजे की हत्या कर भागा सोनू मटका मेरठ में ढेर, दिल्ली पुलिस..