समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में आज देहात कोतवाली क्षेत्र में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के पास बस हादसे में 22 यात्री घायल हो गए। घायलों में महिलाएं और पुरुष दोनों शामिल हैं। घायल हमीरपुर, लखनऊ, बांदा के अलावा चित्रकूट के रहने वाले हैं। मृतक महिला कर्वी की रहने वाली थीं।
कार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हुई बस
जानकारी के अनुसार, एक कार को बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ। कार को बचाने में प्राइवेट बस का चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा। इसके बाद यात्रियों से भरी बस पलट गई। घायलों में लगभग 40 वर्षीय महिला यात्री शंतिया पत्नी गड्डे
कर्वी की रहने वाली थीं मृतक महिला
कर्वी के बनवारीपुर की मौके पर ही मौत हो गई। चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बस में फसे यात्रियों को बाहर निकाला। यूपीडा की एंबुलेसों से सभी घायलयों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
ये हुए घायल, 1 युवती कानपुर रेफर
हादसे में कुल 22 यात्री घायल हुए। इनमें कर्वी के बनवारीपुर के गडडे(48), पिंडारन की किरन (44) पत्नी राजेश सिंह, बबेरू गुलाबचंद (66), पछौहा के राम निहोर (74), बबेरू के ननकीवा (45), बच्ची लाल (50),
बांदा में बड़ा हादसा, गायत्रीनगर के दो दोस्तों की ट्रक से कुचलकर मौत
हमीरपुर के बेहरका के कमलेश (55), लखनऊ के सुनील गुप्ता (42), पनाह के जगन्नाथ(45) आदि शामिल हैं। इनमें घायल युवती करिश्मा को कानपुर रेफर कर दिया गया है। वहीं घायल रामनिहोर, बेगम मन्नी को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
ये भी पढ़ें: Encounter: चाचा-भतीजे की हत्या कर भागा सोनू मटका मेरठ में ढेर, दिल्ली पुलिस..