Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा: बुंदेलखंड किसान यूनियन ने MSP और बुंदेलखंड राज्य की मांग उठाई-प्रदर्शन

Bundelkhand Kisan Union raised demand for MSP and separate state of Bundelkhand-demonstration in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा: बुंदेलखंड किसान यूनियन के बैनर तले बड़ी संख्या में किसानों ने आज महाराणा प्रताप चौराहे पर प्रदर्शन किया। साथ ही आयुक्त को 12 सूत्रीय मांगपत्र भी सौंपा। बुकियू ने किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर कई महत्वपूर्ण मांगें उठाईं।

Bundelkhand Kisan Union raised demand for MSP and separate state of Bundelkhand-demonstration in Banda

इनमें एमएसपी गारंटी कानून लागू करने व अतिवृष्टि से नष्ट हुई खरीफ फसलों का मुआवजे की मांग शामिल रही। किसानों का पूरा कर्ज माफ की भी मांग की गई। साथ ही प्राइमरी स्कूलों के विलय पर रोक लगाने की भी मांग हुई।

किसानों ने बिजली कटौती रोकने और स्मार्ट मीटर की अनिवार्यता को खत्म करने की भी मांग रखी। साथ ही नकली खाद, बीज और कीटनाशक दवाओं पर सख्त कार्रवाई की मांग उठाई।

ये भी पढ़ें: बांदा में पारिवारिक कलह में दों पतियों ने लगाई फांसी, सास-ससुर पर भी आरोप 

बांदा में रेस्‍टोरेंट मालिक पर युवती से छेड़छाड़-देह व्यापार के लिए दबाव डालने का मुकदमा दर्ज

Breaking: बांदा में सांप के काटने से महिला समेत दो की मौत-पांच की हालत गंभीर

खेलकूद: बांदा में सिविल सर्विसेज खेल चयन ट्रायल्स 21 को

बांदा में पारिवारिक कलह में दों पतियों ने लगाई फांसी, सास-ससुर पर भी आरोप

बांदा: DIG और SP ने किया ध्वजारोहण-17 पुलिसकर्मियों और शहीदों के परिवारों का सम्मान भी

Mahoba News: बांदा के दो सगे भाइयों की हादसे में मौत-बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर कार ट्रक में घुसी