मनोज सिंह शुमाली, बांदा: बांदा के बीजेपी सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी इस समय प्रदेश की सियासत में चर्चा का विषय बने हैं। इसकी वजह है दो दिन से बांदा में विधायक द्वारा एसडीएम (नरैनी) को थप्पड़ मारने की चर्चा है। हालांकि, इसकी न कोई लिखा-पढ़ी है और न ही कोई वीडियो या फोटो। लेकिन चर्चाओं में ही प्रदेश की सियासत भी गरमा गई है। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर इसे लेकर बीजेपी पर टिप्पणी की है। इसके बाद बीजेपी विधायक द्विवेदी ने प्रेस कांफ्रेंस बुलाकर सपा मुखिया पर बड़ा हमला बोला।
कहा-सत्ता पक्ष का विधायक हूं इसलिए नैरेटिव बना रहा विपक्ष
विधायक द्विवेदी ने कहा है कि सपा मुखिया अखिलेश यादव को अपने काले शासन काल का बोनट वाला वो सच नहीं भूलना चाहिए। जिसमें सपाइयों ने राजधानी के हजरतगंज चौराहे पर सीओ (पुलिस अधिकारी) को अपनी गाड़ी के बोनट पर शहर घुमाया था। बीजेपी विधायक ने कहा कि यह घटना आज भी कानून की धज्जियां उड़ाने का बड़ा उदाहरण है। कहा कि वह सत्ता पक्ष के विधायक हैं, इसलिए विपक्ष नैरेटिव तैयार कर रहा है।
कहा-मारपीट जैसी कोई बात ही नहीं, फर्जी खबरें विपक्ष की देन
कहा कि मामले को निराधार ढंग से तूल दिया जा रहा है। कहा कि विधायक ने एसडीएम को थप्पड़ मारा, यह झूठी अफवाह फैलाई जा रही है, जबकि ऐसा कुछ हुआ ही नहीं। विधायक ने कहा कि ऐसा कुछ होता तो सोशल मीडिया पर अबतक वीडियो-फोटो वायरल हो चुका होता। कहा कि उनकी एसडीएम से ठीक-ठाक माहौल में बात हुई। वह 3 से 4 मिनट ही मौके पर रुके। फिर वहां से चले आए थे। विधायक ने कहा कि जनता का भरोसा सिर्फ भाजपा के साथ है। इसलिए सपा और कांग्रेस पार्टी और इनके नेता बौखलाए हुए हैं। बेवजह के मुद्दे तलाश रहे हैं।
ये भी पढ़ें: यूपी की बड़ी खबर: अखिलेश यादव ने 3 बागी विधायकों को सपा से निकाला..
ये भी पढ़ें: काशी में अमित शाह..CM Yogi समेत 4 राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने किया वेलकम
बांदा में ट्रकों की चेकिंग कर रहे SDM को घेरा, 4 नामजद समेत 25-30 अज्ञात पर मुकदमा