Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Banda : सफाई कर्मियों की रंगोलियों ने सजा महाराणा प्रताप चौक, लोगों ने खूब सराहा

Banda : Beautiful rangolis of sweepers decorated Maharana Pratap Chowk

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में वार्ड नंबर-14 के सफाई कर्मियों ने दीवाली पर नई पहल की। इन सफाई कर्मियों ने महाराणा प्रताप चौक पर सुंदर रंगोलियां सजाईं। हालांकि, यह काम काफी मुश्किल था, क्योंकि चौराहे पर हमेशा यातायात का संचालन रहता है।

Banda : Beautiful rangolis of sweepers decorated Maharana Pratap Chowk

खासकर दीवाली के दिन तो और भी ज्यादा भीड़ थी। फिर भी सफाईकर्मियों ने दृढ़ता के साथ अपने काम को अंजाम दिया।

Banda : Beautiful rangolis of sweepers decorated Maharana Pratap Chowk

शहर के लोगों ने रंगोलियों को निहारा भी और प्रशंसा भी की। इस काम को सफाई नायक लखनलाल के नेतृत्व में सफलतापूर्वक किया गया।

Banda : Beautiful rangolis of sweepers decorated Maharana Pratap Chowk

लखनलाल ने बताया कि उन्होंने खुद से ही इसकी योजना बनाते हुए तैयारियां की हैं। मन में दीवाली पर अपने शहर के लिए कुछ करने की इच्छा थी।

Banda : Beautiful rangolis of sweepers decorated Maharana Pratap Chowk

ज्यादा कुछ नहीं तो इसलिए रंगोलियों से मुख्य चौराहा को सजाया। इसमें सफाई कर्मियों के बच्चों, श्लोक, दिव्यांशी और सौम्या ने भी हाथ बंटाया।

Banda : Beautiful rangolis of sweepers decorated Maharana Pratap Chowk

इस काम में लखनलाल के अलावा राजकुमार, मोतीलाल, संविदा कर्मी झंडूराम, मीना, रानी, मुकेश, वीरेंद्र, सुनील, गायत्री ने सक्रिय भूमिका निभाई। साथ ही आउट सोर्सिंग के सफाई कर्मी महेंद्र, सोबरन, रिंकू, पिंटू, कुलदीप, विकास, बाबू, चंदा, दीपक, रोहित और अंकुश भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : देखें Video..कानपुर : मंदिर में सपा मुस्लिम महिला प्रत्याशी ने दीया जलाकर की शिवलिंग की पूजा-अर्चना, फतवा जारी