समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में वार्ड नंबर-14 के सफाई कर्मियों ने दीवाली पर नई पहल की। इन सफाई कर्मियों ने महाराणा प्रताप चौक पर सुंदर रंगोलियां सजाईं। हालांकि, यह काम काफी मुश्किल था, क्योंकि चौराहे पर हमेशा यातायात का संचालन रहता है।
खासकर दीवाली के दिन तो और भी ज्यादा भीड़ थी। फिर भी सफाईकर्मियों ने दृढ़ता के साथ अपने काम को अंजाम दिया।
शहर के लोगों ने रंगोलियों को निहारा भी और प्रशंसा भी की। इस काम को सफाई नायक लखनलाल के नेतृत्व में सफलतापूर्वक किया गया।
लखनलाल ने बताया कि उन्होंने खुद से ही इसकी योजना बनाते हुए तैयारियां की हैं। मन में दीवाली पर अपने शहर के लिए कुछ करने की इच्छा थी।
ज्यादा कुछ नहीं तो इसलिए रंगोलियों से मुख्य चौराहा को सजाया। इसमें सफाई कर्मियों के बच्चों, श्लोक, दिव्यांशी और सौम्या ने भी हाथ बंटाया।
इस काम में लखनलाल के अलावा राजकुमार, मोतीलाल, संविदा कर्मी झंडूराम, मीना, रानी, मुकेश, वीरेंद्र, सुनील, गायत्री ने सक्रिय भूमिका निभाई। साथ ही आउट सोर्सिंग के सफाई कर्मी महेंद्र, सोबरन, रिंकू, पिंटू, कुलदीप, विकास, बाबू, चंदा, दीपक, रोहित और अंकुश भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : देखें Video..कानपुर : मंदिर में सपा मुस्लिम महिला प्रत्याशी ने दीया जलाकर की शिवलिंग की पूजा-अर्चना, फतवा जारी